पॉलिटिक्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मोदी के डिग्री विवाद पर लगाया पूर्ण विराम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री को लेकर अरविंद केजरीवाल लगातार हमले कर रहे थे। इन हमलों पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पूर्ण विराम लगा दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री एकदम सही है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने रिकॉर्ड की जांच की है और नरेंद्र मोदी की डिग्री को एकदम सही पाया है। इस बात की जानकारी डीयू के रजिस्ट्रार तरुण दास ने दी। लेकिन आम आदमी पार्टी इतनी जल्दी इस मामले पर पूर्ण विराम नहीं लगाना चाहती, इसलिए वो अपने दावे पर अब भी कायम है।
आप का माना है कि दिल्लीी यूनिवर्सिटी केन्द्र सरकार के दबाव में आकर यह सब कह रही है। आज यानी बुधवार दोपहर 3 बजे आप के नेता दिल्ली् यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश त्यागी से मिलने वाले है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at