पॉलिटिक्सदिल्ली

Delhi New CM: आज 12 बजे होगा दिल्ली के नए सीएम का ऐलान, शाम 4.30 बजे अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा, पढ़ें अपडेट्स

Delhi New CM: दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। दिल्ली को आज यानी 17 सितंबर को एक नया सीएम मिलने वाला है। विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।

Delhi New CM: सीएम पद पर सौरभ भारद्वाज ने दिया बड़ा बयान, जानें कौन होगा दिल्ली का नया सीएम

दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। दिल्ली को आज यानी 17 सितंबर को एक नया सीएम मिलने वाला है। विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में ही विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है। अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। खास बात यह है कि आज ही PM मोदी का 74वां जन्मदिन है। अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली का नया सीएम कौन होगा, इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। सुनीता केजरीवाल, अतिशी, सौरभ भारद्वाज या कोई और… आज इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये कोई बात नहीं है कि कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा। क्योंकि वोट तो अरविंद केजरीवाल को दिया गया था। जनता ने केजरीवाल को चुना। उन्होंने आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। हम लोगों में से कोई एक चुनाव तक कुर्सी पर बैठेगा। कुर्सी पर भरत की तरह शासन किया जाएगा जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में भरत ने शासन चलाया था। आज विधायकों से चर्चा होगी। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।

दोपहर 12 बजे नए सीएम का ऐलान Delhi New CM

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल हैं। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल हैं।

Read More:- CM Arvind Kejriwal Resigns: …तो इसलिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर दिया इस्तीफे का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट से सशर्त मिली थी जमानत

हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा Delhi New CM

मुख्यमंत्री ने इनकी खूबियों और खामियों पर बात करने के साथ मुख्यमंत्री बनने पर राष्ट्रीय स्तर पर जाने वाले सियासी संदेश पर भी बात की। इसमें जोर इस फैसले से पार्टी की साख पर पड़ने वाले असर पर रहा। वहीं, बात दिल्ली के साथ हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर हुई। इस्तीफे के एलान के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पीएसी की बैठक बुलाई।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद Delhi New CM

करीब एक घंटे तक चली बैठक में पीएसी के सभी सदस्य और मौजूदा कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद एक-एक नेता से केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की और उनका फीडबैक लिया। इस दौरान केजरीवाल ने उनसे दिल्ली के मौजूदा सियासी माहौल, नए मुख्यमंत्री के नाम और उसके आप की भविष्य की सियासत पर पड़ने वाले असर पर राय ली। इसमें दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव की स्थितियों की आंकलन किया गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

13 को सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत Delhi New CM

आपको बता दें कि 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।’

केजरीवाल ने इस्तीफा क्यों दिया, ये हैं वो 3 बातें… Delhi New CM

  • दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जमानत पर जेल से बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी कि वे CM ऑफिस नहीं जाएंगे और न ही किसी फाइल पर साइन करेंगे। यानी जेल से बाहर आने और मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनके पास पॉवर नहीं रहा।
  • दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है। यानी सरकार के पास चुनाव में सिर्फ 5 महीने ही बचे हैं। इस दौरान सरकारें लोक-लुभावन चुनावी फैसले लेती हैं। केजरीवाल कोर्ट की शर्तों में बंधे हैं। जेल से छूटने के बाद केजरीवाल के साथ सहानुभूति है। दो-तीन महीने पहले दिल्ली में चुनाव की मांग कर केजरीवाल इसे भुनाना चाहेंगे।
  • दिल्ली शराब नीति केस में नाम आने और गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग कर रहे थे। इस्तीफा देने के बाद वे भाजपा नेताओं को सीधे कह सकेंगे कि सिर्फ आरोप रहते उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया। अब उनकी ईमानदारी का फैसला जनता करेगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button