पॉलिटिक्स
आज से शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र!
2016-2017 के वित्त बजट के लिए दिल्ली विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हुआ। बजट सत्र की शुरूआत सबह 11 बजे उपराज्यपाल नजीब जंग के अभिभाषण से हो हुई। सदन में बजट सत्र की अगली कार्यवाही होली की छुट्टी के बाद शुरू होगी और 28 मार्च को दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा, जोकि 30 मार्च को पास किया जाएगा।
राज्यपाल के आज के अभिभाषण में उपराज्यपाल सरकार के एक साल के कामकाज की चर्चा करेंगे, जिसमें बिजली के और पानी के बिलों में कटौती, पानी के बिलों को माफ पॉली और मोहल्ला क्लीनक की शुरूआत और ऑड-ईवन फॉर्मूला पर चर्चा करेंगे।
इसी के साथ आम आदमी पार्टी सरकार के अगले साल के कामकाज का रोडमैप भी बतलाया जाएगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in