पॉलिटिक्स

‘दंगल में मंगल’ : कैलाश विजयवर्गीय

देश में बढ़ते असहिष्णुता को लेकर अभिनेता आमिर खान और शाहरुख़ खान के बयानों को लेकर शायद बीजेपी ने उन्हें अभी तक माफ़ नहीं किया है। बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों ही इशारों में कहा की आमिर खान की आने वाले फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के समय उन्हें अच्छा सबक सिखाया जायेगा। इंदौर में एक जनसभा में विजयवर्गीय ने कहा की “हमने एक को सबक सिखाया है। अब क्या दूसरे की बारी नहीं आएगी, अब ‘दंगल में मंगल का वक्त है।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा की, “जब कोई कहता है की हमारे समाज में असहिष्णुता बढ़ रही है तो मुझे थोडा गुस्सा आ जाता है। फिर उसका इलाज करना पडता है। और उसका इलाज करना बेहद ही जरूरी हो जाता है।”

aamir

उनके इस बोली से साफ़ पता चल रहा है की विजयवर्गीय का इशारा सीधा शाहरुख़ और आमिर की ओर था। दरअसल, शाहरुख़ की फिल्म दिलवाले उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई। सोशल मीडिया का एक हिस्सा इसके लिए शाहरुख़ के दिए गये बयान की वजह से फिल्म के विरोध को जिम्मेदार ठहरा रहे है। आमिर की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ में आमिर एक पहलवान के किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने तमाम विरोध के बावजूद अपनी बेटियों को भी पहलवान बनाया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button