पॉलिटिक्स

सलमान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर अपने भाषण के दौरान बलूचिस्तान का जिक्र किए जाने को कांग्रेस ने सही करार दिया है। साथ ही इसका समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ भी की है।

दरअसल कल प्रधानमंत्री ने कहा कि बलूचिस्तान में मानव अधिकारों का हनन हो रहा है। इस बारे में बात होने चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा ‘बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा है। प्रधानमंत्री को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए थी। हमें इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए’।

लेकिन अब कांग्रेस ने इस मुद्दे से पल्ला झाड़ लिया है और कहा है कि यह सलमान के नीजी विचार है।

SalmanKhurshid

सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा ‘पार्टी सलमान खुर्शीद के विचारों से सहमत नहीं है। वह उनका नीजी विचार है। पार्टी मानती है बलूचिस्तान में मानवधिकार का उल्लघंन कर रही है’।

पाकिस्तान की ताकतें उन्हें दबा रही हैं और उनके आधिकारों का हनन हो रहा है। इस प्रकार का मानवधिकार का उल्लंघन पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी किये जा रहें है जो कि भारत का अभिन्न हिस्सा है।

सुरजेवाला ने कहा है कि सभी मुद्दों को उठाना जरुरी है। कांग्रेस पार्टी सरकार का इस मुद्दे पर समर्थन करेगी। इस मुद्दे पर पाकिस्तान से द्विपक्षीय वार्ता होनी चाहिए। ताकि बलूचिस्तान में मानवधिकारों का हनन न हो।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button