कांग्रेस ने हेराल्ड मुद्दे पर वेबसाइट पर जवाब पोस्ट किये!
नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस ने अपना पक्ष रखने के लिए अक्सर पुछे जाने वाले सवालों के जवाब का एक पेज अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है। इन सवाल-जवाब के जरिए बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यंग इंडियन कंपनी से कोई लाभ नहीं लिया है।
पार्टी ने उन दावों को पूरी तरह गलत कहकर खारिज कर दिया है और साथ ही यह भी बताया गया है कि यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) दोनों अलग-अलग कंपनियां हैं।
एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की सभी परिसंपत्तियां अभी भी एजेएल के पास ही हैं। एक भी पैसा यंग इंडियन को, यंग इंडियन के निदेशकों या यंग इंडियन के शेयर होल्डर के पास नहीं गया है। यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का काम किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने कहा, “बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस आधार पर कांग्रेस की मान्यता खत्म करने की मांग की थी, किन्तु उनकी शिकायत को उस समय चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ के आदेश द्वारा खारिज कर दिया गया था।”