पॉलिटिक्स
बाढ़ पीडितों से मिलने से रोका तो केंद्रीय मंत्री हुए आग बबूला
बिहार में बाढ़ आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी बाढ सा आ गया है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के क्षेत्र राधोपुर के बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए थे।
लेकिन इसी दौरान नदी में पानी ज्यादा होने के कारण हाजीपुर के एसडीओ रविंद्र कुमार बार-बार खतरे के संकेत बता रहे थे और आगे जाने से मना कर रहे थे।
रामविलास पासवान
इसी बात पर मंत्री आग बबूला हो गए क्योंकि इससे पहले नाव देरी से आने के कारण मंत्री गुस्सा हो रहे है और उसके बाद ऐसे संकेत बस इसी बात पर वह भड़क गए और आधिकारियो की क्लास लगा थी।
आखिरकार पासवान एन डी आर एफ की मदद से बाढ़ पीडितों तक पहुंचे और लोगों का दर्द सुना और उन्हें मदद के रुप कुछ राशि भी दी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in
.