पॉलिटिक्स

आज से संसद में शुरू होगा बजट सत्र, राष्ट्रपति करेंगे अभिभाषण से शुरुआत!

आज सुबह 11 बजे से पहले चरण का बजट सत्र शुरू होगा। संसद बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से की जाएगाी। इसके बाद 25 फ़रवरी को रेल बजट, 26 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण आएगा और 29 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे।

Parliament_650_Reuters

Source

16 मार्च तक बजट सत्र का पहला चरण चलेगा, वही दूसरा चरण 25 अप्रैल को शुरू होगा और 13 मई को ख़त्म होगा।

सरकार के सामने यह बजट सत्र राजनितिक और आर्थिक रूप से काफी अहम है। इस सत्र के दौरान जहां एक ओर सरकार रेल और आम बजट के जरिए देश को प्रगति की ओर ले जाएगा, वहीं दूसरी ओर उसकी कोशिश GST, बैंकरप्सीं कोड बिल और नेशनल वाटर वे लैंड जैसे बिलों को पास करने की भी होगी।

इसके साथ-साथ विपक्षी पार्टी सरकार को रोहित बेमुला और जेनयू विवाद पर संसद में घेर सकती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button