पॉलिटिक्स

कैराना में हिंदू पलायन की जांच करेंगी बीजेपी की टीम

कैराना में लोगों के पलायन को लेकर छिड़ा विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी पलायन को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी ने एक आठ सदस्यीय जांच समिति कमेटी का गठन किया गया है। इस दल का नेतृत्व विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना कर रहे हैं। टीम हिंदूओं के पलायन की जांच करेंगी।

इससे पहले बीजेपी सांसद हुकूम सिंह ने एक लिस्ट जारी की थी। जिसमें 63 लोगों नाम जारी किए गए थे। जो कैराना और कांधला कस्बा छोड़कर कहीं और चलें गए थे।

hukum

बीजेपी सांसद हुकूम सिंह

लिस्ट के अनुसार पलायन करने वाले सारे लोग हिंदू समुदाय के थे। लेकिन मंगलवार को हुकुम सिंह ने कहा था कि वो किसी एक समुदाय के पलायन के बारे में नहीं कह रहे हैं। लेकिन दोनों समुदाय के लोग कानून व्यवस्था को लेकर परेशान हैं।

आपको बता दें कि शामली जिले के कैराना कस्बे से लोग पलायन कर रहे है। जिसे एक सामुदायिक रूप देने की कोशिश की जारी है।

शामली जिले के मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने इलाके से कुछ लोगों के घर छोड़ने के पीछे किसी तरह के सांप्रदायिक और कानून व्यस्था के कारण मानने से इनकार कर दिया।

साथ ही सुजीत ने कहा है कि आर्थिक कारणों के लोग कस्बा छोड़ दूसरे जहां जाने को मजबूर है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button