सिद्धू ने कहा ‘मुझे पंजाब छोड़ने को कहा मैनें राज्यसभा छोड़ दी’
राज्यसभा से इस्तीफा देने का बाद आज आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफे का कारण का खुलासा कर ही दिया। दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिद्धू ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। इस्तीफे का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें बार-बार पंजाब छोड़ने को कहा जा रहा था इसलिए उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया।
मुझसे कहा पंजाब से दूर रहो
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिद्धू ने बताया कि दिल्ली से ऑर्डर आया है कि वह पंजाब से दूर रहें। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा है कि उनके लिए पंजाब से बड़ा कुछ नहीं है। वहां उनका घर है। वहां के लोगों ने ही उन्हें पहचान दी है। वह पंजाब की जनता को धोखा नहीं दे सकते है। जनता के साथ किए गए अपने वायदे को तोड़ नहीं सकते है। पक्षी शाम को लौटकर अपने घर ही आता है। मैं अमृतसर को धोखा नहीं दे सकता फिर इसके लिए भले ही उन्हें इस्तीफा ही क्यों न देना पड़े।
नवजोत सिंह सिद्धू
मोदी साहब की विरोधियों से साथ सिद्धू भी डूबा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा “दुनिया की कोई भी पार्टी मुझे पंजाब से दूर नहीं कर सकती है। मेरे साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब मुझे पंजाब छोड़ने को कहा गया है। पहली बार तो मैंने सहन भी कर लिया, लेकिन तीसरी-चौथी बार ऐसा हुआ। मुझे कुरुक्षेत्र और दिल्ली से चुनाव लड़ने को कहा गया। पंजाब की जनता के साथ कैसे धोखा दूं जिन्होनें मुझे चार बार जीत का ताज पहनाया है। जब विरोधी लहर थी तो सिद्धू जीता, लेकिन जब मोदी साहब की लहर आई तो विरोधी डूबे ही, सिद्धू को भी डूबो दिया।
जहां पंजाब का हित वहां खड़ा हूं
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सवाल को टालते हुए सिद्धू ने कहा कि जहां भी पंजाब का हित होगा, वह वहां खड़ें मिलेगें। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अब तक बीजेपी छोड़ने को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।