बीजेपी ने बनाया यूपी 2017 का मिशन
उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। हर पार्टी अलग-अलग नीति बनना रही है, जनता को लुभाने के लिए। 2017 के चुनावों के लिए बीजेपी ने भी नीति बना ली है। उत्तर प्रदेश में हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाने का फैसला किया गया है साथ ही मोदी के अन्य कार्यक्रम को भी आयोजित करने का फैसला लिया है।
अरुण जेटली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
बीजेपी हर बार की तरह इस बार भी मोदी के नाम पर भरोसा कर रही है। पीएम मोदी अगले महीने सरकारी काम से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी जाएंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मिशन इस साल के अंत तक यूपी के सभी जिलों में जाने का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ- साथ राजनाथ सिंह भी जनसभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे। इस बार मोदी सरकार की इस बार बौद्ध वोट बैंक को भी लुभाने की पूरी कोशिश होगी।