फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर के विवादों में घिरे भगवंत सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह ने संसद भवन में अंदर जाने से लेकर पूरी प्रक्रिया का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं।
लोकसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ है और हंगामें के चलते कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर बवाल हो रहा है।
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह
मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। लोकसभा स्पीकर ने भगंवत मान को समन किया है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ने मान पर कार्रवाई के संकेत दिए और यह भी कहा है कि मामला हमारे संज्ञान है, देखते हैं क्या करते हैं। साथ ही लोकसभा में भगवंत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया गया है।
खबर है कि सुरक्षा विभाग से भी इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी जा सकती है। इस मामले पर भगवंत मान ने कहा है कि मैनें उन लाखों लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि संसद में काम कैसे होता है।