कैबिनेट में फेरबदल से पहले मंत्रियों की देनी होगी काम की जानकारी
कैबिनेट में फेरबदल से पहले कैबिनेट मंत्रियों को अपने काम की रिपोर्ट देनी होगी। पीएम मोदी 30 जून को होने वाली मीटिंग में मंत्रियों से उनके काम की रिपोर्ट के बारे में पूछ सकते हैं। जिसके तहत मंत्रियों को ‘सेल्फ अप्रेजल’ पेश करना होगा।
सूत्रों की माने तो पीएम मोदी बीजेपी के दो साल पूरे होने पर मंत्रियों ने अब तक अपने-अपने मंत्रालय में क्या-क्या काम किया है इस बारे में पूछेगें।
यह सब तब हो रहा है जब मानसून सत्र शुरु होने वाला है और कैबिनेट में कई सारे फेरबदल होने वाले है।
पीएम मोदी
इन सबके के पीछे बीजेपी का मुख्य मुद्दा पंजाब और यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव है। जिसके तहत बीजेपी दोनों राज्यों में अपने चुनाव नीति को तय करेगी।
सूत्रों की मानें तो 30 जून को होनी वाली मीटिंग के बाद ही मंत्रियों के काम के आधार पर कैबिनेट में बदलाव किए जाएंगे।
पीएम रिपोर्ट में के मंत्रियों द्वारा किए गए कामों के साथ-साथ उनके द्वारा पालन की गई योजना को भी देखेंगे। ताकि दो राज्यों में होने वाले चुनावों का परीक्षण कर पाए।
एक आधिकारी ने कहा कि यह सुनने में कड़वा जरूर लगेगा लेकिन यही सच्चाई है कि इस तरह से रिपोर्ट देखने के मामले में मंत्री और उनके मंत्रालय में अपने आप को अच्छा साबित करने की होड़ लगी है।