पॉलिटिक्स

Akhilesh On Bjp: सपा अध्यक्ष ने बीजेपी को दी सलाह

Akhilesh On Bjp : बीजेपी सरकार का भ्रष्टाचार से है करार- अखिलेश

Highlights:

  • अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर उठाए सवाल
  • केंद्रीय मंत्री गडकरी ने योगी का किया बचाव

Akhilesh On Bjp :सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा। सपा अध्यक्ष ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस को मुद्दा बनाकर बीजेपी सरकार को सपा से सलाह लेने की नसीहत दी। अखिलेश ने भाजपा सरकार का सबंध भ्रष्टाचार से जोड़ दिया। अखिलेश यादव ने कहा,” भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार से ऐसा करार है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आ रही दरार ही दरार है। उच्च गुणवत्ता वाले विकास कार्य करने के लिए भाजपा सरकार सपा को अपना सलाहकार बनाए और ये सीखे कि ऐसा एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है जहां भारी-भरकम जहाज़ भी उतारे जा सकते हैं।”

अखिलेश यूपी में पुजारियों के मानदेय के मुद्दे पर बोले

सपा अध्यक्ष ने पुजारियों के मानदेय को लेकर बीजेपी सरकार पर प्रश्न खड़े किए। अखिलेश ने यूपी की वर्तमान बीजेपी सरकार को सपा सरकार के कार्यकाल की याद दिलाई। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था। इसके अलावा दर्शनार्थियों को कई सुविधाएँ उपलब्ध थीं। सपा नेता ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है न जनता के लिए सुविधाएँ, बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूँढ रही है।भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे,जनता आक्रोशित है।”

वहीं दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के अॉफिशियल ट्वीटर हैंडल ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक विडियो क्लिप ट्वीट किया। इस विडियो में सपा अध्यक्ष ने ईडी-सीबीआई-इंकमटैक्स की कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार के नीयत पर बड़ी बात कही। अखिलेश ने कहा, ” ED, CBI और इनकम टैक्स की कार्रवाई सरकार अपनी कमियों, अपने भ्रष्टाचार और घपलों को छुपाने के लिए कर रही है। “बता दें कि पिछले दिनों ईडी-सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और दिल्ली के आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी-पूछताछ की थी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम योगी का किया बचाव

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ के अॉफिशियल ट्वीटर हैंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के भाषण का एक विडियो क्लिप ट्वीट किया। अपने इस भाषण में गडकरी ने सीएम योगी पर लगने वाले जातिवाद का बचाव किया। नितिन गडकरी ने कहा ” गरीबों की जात-पात-पंथ नहीं होती। योगी जी यूपी में जात-पात की बात नहीं करते।अपने जाति से नहीं बल्कि अपने गुणों से बड़ा होता है। यही भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है।”

Read more: Rajasthan Assembly Session: धारीवाल ने बीजेपी सांसद मीणा के कृत्य आतंकी जैसा बताया

अपने संबोधन में आगे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लगे हाथों रामराज्य और पीएम मोदी का भी जिक्र किया। गडकरी ने कहा, ” सही अर्थ में महंत गोरखनाथ जी से लेकर प्रभु श्रीराम तक, छत्रपति शिवाजी महाराज तक जो रामराज्य-शिवशाही की बात की गई, उसी की स्थापना करना है। मोदी जी के नेतृत्व में वही काम चल रहा है और योगी जी के नेतृत्व में भी।” बताते चलें कि, यूपी की विपक्षी पार्टी सपा सीएम योगी आदित्यनाथ पर जातिवादी होने आरोप लगाती रहती है। कहीं न कहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हीं आरोपों के बचाव में यह बात कही।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button