पॉलिटिक्स
मोदी सरकार की उपलब्धियां और विवाद
![मोदी सरकार की उपलब्धियां और विवाद 1 narendra modi 1](https://i0.wp.com/hindi.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2016/05/narendra-modi-1.jpg?resize=647%2C404&ssl=1)
26 मई मतलब की आज बीजेपी को दो साल पूरे हो गए हैं। दो साल मे मोदी सरकार ने देश के हित में कई योजनाएं शुरू की है जिससे सरकार की तारीफ हुई लेकिन दो साल में ऐसे कई विवाद भी हुए जिस से मोदी सरकार को विपक्ष ने खूब घेरा।
आइए जानते हैं, इन खास योजनाएं और विवाद के बारे में…।
इंडिया
दो साल में मोदी सरकार की खास उपलब्धियां :
- जन-धन योजना
- स्वच्छ भारत अभियान
- डिजिटल इंडिया
- महिला विकास मत्रांलय द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना।
- रियल एस्टेट बिल
- नोजवानों को बिजनेस में प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा दो योजना शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया।
- उज्जवल स्कीम के तहत 5 करोड परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए।
- मुद्रा बैंक
- प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा
- अटल आवास योजना
- स्किल इंडिया
- किसान ऋण योजना
- डायरेक्ट बेनिफिट के तहत देशभर में करीब 1.6 करोड फर्जी राशन कार्डो को खत्म किया गया।
कौन-कौन से विवाद जो मोदी सरकार पर पडे भारी:
- अगस्ता वेस्टलैड घोटाला
- ललित मोदी विवाद
- एनआईटी श्रीनगर
- जेएनयू विवाद
- जाट आरक्षण
- पटेल आरक्षण
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in