बिना श्रेणी

साक्षी महाराज के खिलाफ दर्ज हुआ केस 

धर्म के नाम पर किया आचार संहिता का उल्लंघन


चुनाव का दौर शुरू हो चूका है ऐसे में सभी पार्टीयो का ध्यान सिर्फ और सिर्फ जनता के वोट्स पर है. लेकिन वोट्स के लिए जनता के इमोशंस के साथ खेलना यह गलत है जी हाँ, अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद साक्षी महराज पर जनता से धर्म के नाम पर उन्हें धमका  कर वोट मांगने पर केस दर्ज हुआ

आप को बता दे की चुनाव के शुरू होने से एक महीने पहले ही चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों पर आचार सहिंता लागू किया था. जिसका ज्यादातर  उल्लंघन  बीजेपी पार्टी करती हुई नजर आ रही है. जनता के वोट्स के लिए कई  प्रत्याशी चुनाव का उल्लंघन लगातार कर रहे है ऐसे में साक्षी महाराज ने  शास्त्रों के नाम पर कथित तौर पर लोगों से धमका कर वोट मांगा साथ ही एक जनसभा में खुद को संन्यासी बताते हुए कहा था कि जो लोग उन्हें वोट नहीं देंगे उन्हें श्राप दे देंगे

धर्म के नाम पर खेल रहे है इमोशंस

साक्षी महाराज ने लोगो से कहा की ‘मैं संन्यासी हूं, आपके दरवाजे पर भीख मांगने आया हूं. अगर एक संन्यासी को मना किया तो आपकी गृहस्थी के पुण्य ले जाऊंगा. अपने पाप देजाऊंगा.’ वही इस बात से व्यक्ति ने उन्नाव के सोहरामऊ पुलिस स्टेशन में साक्षी महाराज के खिलाफ आचार सहिंता के तहत शिकायत दर्ज की

यहाँ भी पड़े : बीजेपी कर रही है पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की खास तैयारी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब साक्षी महाराज ने आचार सहिंता का उल्लंघन किया हो. इसे पहले भी उन्नाव सीट पर नामांकन के दौरान 100  से भी अधिक गाड़ियों को ले जाने कोलेकर केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा साक्षी अपने विवादित बयानों को लेकर भी मीडिया के लाइम लाइट में बन रहते है.लेकिन इस बार तो साक्षी महाराज ने चुनाव आयोगद्वारा लगाए गए आचार सहिंता का  उल्लंघन करते हुए जनता को धर्म के नाम पर उन्हें धमका रहे है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button