Jaipur Tourist Place For Monsoon: मेघालय से कम नहीं है जयपुर की ये जगह, माॅनसून में घूमने का मजा हाे जाएगा दोगुना, देखें PHOTOS
Jaipur Tourist Place For Monsoon: बारिश के मौसम में जयपुर के ऐसे कई पार्क हैं जिनकी सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसा ही है जयपुर की जलधारा। इसे बारिश के मौसम में मिनी मेघालय भी कहा जाता है क्योंकि बारिश के मौसम यहां की प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग जाते हैं।
Jaipur Tourist Place For Monsoon: जयपुर में मॉनसून के दौरान घूमने लायक जगहें
बारिश के मौसम में जयपुर के ऐसे कई पार्क हैं जिनकी सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसा ही है जयपुर की जलधारा। इसे बारिश के मौसम में मिनी मेघालय भी कहा जाता है क्योंकि बारिश के मौसम यहां की प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग जाते हैं। बारिश के मौसम में घूमने आने वाले पर्यटक एक बार जयपुर की जलधारा जरूर देखते हैं। जयपुर में यह जलधारा जेएलएन मार्ग पर स्थित है। आपको बता दें कि गुलाबी शहर जयपुर वैसे तो साल के 365 दिन पर्यटकों से भरा रहता है लेकिन मॉनसून सीजन की बात ही कुछ और है। मॉनसून के दौरान जब बारिश की बूदें गिर रहीं हों तो जयपुर की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। इस दौरान बारिश में खाने और घूमने के साथ ही एक और चीज जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है वह है फोटोग्राफी। ऐसे में अगर आप भी बारिश के दौरान कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जयपुर जाएं और इन खूबसूरत जगहों की करें सैर…
मॉनसून में जरूर करें जयपुर की जलधारा को एक्सप्लोर
आपको बता दें कि जयपुर जलधारा की सबसे अनोखी बात ये है कि यहां की धारा में काम आने वाले पानी को रिसाइकल कर उसे स्वच्छ बनाया जाता है। जयपुर विकास प्राधिकरण का जलधारा के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए किया गया यह एक अनूठा प्रयास है। Jaipur Tourist Place For Monsoon आप हैरान हो जाएंगे कि हर साल नालों से गुजरने वाला गंदा पानी शहर में कीचड़ और दुर्गंध पैदा करता था, उसी पानी को रिसाइकिल करके इसे खूबसूरत बनाया गया है। इस जलधारा में एक फव्वारा है जो आधा किलोमीटर लंबा है। इसमें सुंदर पेड़-पौधों, मूर्तियां, राइटिंग आदि आकर्षण के केंद्र हैं।
जलधारा बारिश के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। जयपुर में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं और बारिश के मौसम में लोग यहां के सुंदर बाग बगीचे और प्राकृतिक सौंदर्य की जगहों को देखना पसंद करते हैं। यहां ज्यादातर युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है। Jaipur Tourist Place For Monsoon यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ लोग जमकर फोटोग्राफी जरूर करते हैं। हालांकि जलधारा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है नहीं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। रोजाना जलधारा प्रातः 9 खुल जाती है और रात 10 बजे तक इसमें लोग आनंद ले सकते हैं। टिकट दर की बात करें तो सोमवार से शुक्रवार प्रति व्यक्ति 15 रुपए और शनिवार-रविवार 30 रुपये की होती है। 5 साल तक के छोटे बच्चों के लिए जलधारा फ्री है।
जयपुर में मॉनसून के दौरान घूमने लायक जगहें
जल महल, जयपुर Jaipur Tourist Place For Monsoon
वैसे तो जल महल घूमने के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त का समय सबसे बेस्ट होता है क्योंकि इस दौरान आप प्राकृतिक खूबसूरती और इस महल की बेहतरीन वास्तुकला की सबसे अच्छी तस्वीरें खींच सकते हैं। लेकिन बारिश के दौरान इस जगह की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। बारिश के दौरान जल महल में मौजूद झील के पास बैठना और बारिश को इंजॉय करने का अपना ही मजा है।
नाहरगढ़ का किला Jaipur Tourist Place For Monsoon
अरावली की पहाड़ियों के किनारे बना है नाहरगढ़ का किला जहां बारिश के मौसम में आपको जरूर जाना चाहिए। क्योंकि इस किले के सामने एक बेहद खूबसूरत झील है जिसका नजारा मॉनसून में देखते ही बनता है। अपना पूरा दिन बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। इस किले के अंदर एक शीशमहल और जयपुर वैक्स म्यूजियम भी है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
चंदलाई झील Jaipur Tourist Place For Monsoon
जयपुर के मुख्य शहर से 30 किलोमीटर दूर जयपुर-कोटा हाइवे के पास स्थित है यह बेहद खूबसूरत लेकिन छोटी सी झील चंदलाई। बारिश के दौरान यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और भी बेहतरीन दिखती है। अगर आप बर्ड वॉचिंग के शौकीन हैं तो यहां आपको दूसरे देशों से आने वाले कई प्रवासी पक्षी भी दिख जाएंगे जिसमें फ्लैमिंगो की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यहां आपको शहर की भीड़भाड़ से दूर शांति और सुकून का अहसास होगा।
हवा महल Jaipur Tourist Place For Monsoon
जयपुर के बड़ी चौपड़ इलाके में गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बना हवा महल जयपुर के सबसे फेमस लैंडमार्क के रूप में दुनियाभर में फेमस है। महल में बनी छोटी-छोटी खिड़कियों से न सिर्फ हवा अंदर आती है बल्कि आप बाहर का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं। बारिश के दौरान जब पूरा शहर धुला हुआ और हरियाली से भरपूर नजर आता है, ऐसे में हवा महल की खूबसूरती भी कई गुना बढ़ जाती है।
स्मृति वन, जयपुर Jaipur Tourist Place For Monsoon
पिंक सिटी के प्रसिद्ध जेएलएन मार्ग पर स्थित स्मृति वन को छोटे से जंगल का रूप दिया गया है और यह जगह पक्षियों के लिए जन्नत समान है। मॉनसून के दौरान यहां मौजूद हरियाली हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। साथ ही अगर नेचर लवर हैं और बर्ड वॉचिंग करना पसंद करते हैं तो यहां मौजूद रंग-बिरंगी चिड़ियों को देखना और उनकी आवाज सुनना भी आपको बहुत पसंद आएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com