तस्वीरें

Heavy Rains In Lucknow: लखनऊ में मूसलाधार बारिश, विधानसभा और नगर निगम में भरा पानी, मरीन ड्राइव बना स्विमिंग पूल, मस्ती करते नजर आए लोग, PHOTOS

Heavy Rains In Lucknow: लखनऊ का मुख्य हजरतगंज चौराहा तालाब बन गया है। यहां भारी जलभराव हुआ है। इससे नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लखनऊ में सीवर सफाई न होने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Heavy Rains In Lucknow: लखनऊ में भारी बारिश के बाद जलभराव, सड़कों पर लगा लंबा जाम

यूपी में तेज और उमस भरी गर्मी के बीच लखनऊ व आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश से मौसम बदल गया है। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे घने बादलों से अंधेरा छा गया और जमकर बारिश हुई। Heavy Rains In Lucknow लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन जलभराव की समस्या परेशानी का सबब बन गई। सड़कों पर भारी जलभराव के साथ ही प्रशासनिक भवनों में भी पानी भरने लगा। यहां तक कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा परिसर तक में पानी भर गया। वहां मौजूद कर्मचारी बाल्टी से पानी निकालते दिखाई दिए।

लखनऊ का मुख्य हजरतगंज चौराहा तालाब बन गया है। यहां भारी जलभराव हुआ है। इससे नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लखनऊ में सीवर सफाई न होने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कई इलाकों में सीवर सफाई के नाम पर मजाक किया जा रहा है। Heavy Rains In Lucknow सीवर चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। कई सरकारी दफ्तरों में भी पानी भर गया है। विधानसभा के गेट नबंर 7 के सामने भी पानी भरा हुआ है।

विधानसभा में भरा पानी

समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने विधानसभा में पानी भरने के वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया और सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता विधानसभा को है। Heavy Rains In Lucknow एक मूसलाधार बारिश में यह हाल हो गया है। बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।

मौसम विभाग ने बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। Heavy Rains In Lucknow जारी एडवायजरी में कहा गया है कि असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।

lko rain

lko rain

भारी बारिश से लखनऊ शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। हालांकि, बारिश के कारण लोगों को तेज गर्मी व उमस से राहत मिली है। Heavy Rains In Lucknow इसके पहले मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली।

Read More:- Heavy Rains In Uttrakhand: उत्तराखंड में कहीं भूस्खलन तो कहीं विद्युत आपूर्ति ठप, मां बेटी की मौत, नदियां उफान पर, भारी बारिश से पूरे राज्य में तबाही

lko rain

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ के मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसकने और यूपी में मानसून के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत बन रहे हैं। Heavy Rains In Lucknow

We’re now on WhatsApp. Click to join

lko rain 2

बारिश के कारण शहर के भूतनाथ मार्केट में चारों तरफ पानी भर गया। वहीं, बेसमेंट डूब गया। इस पर व्यापारियों ने नगर निगम पर आक्रोश व्यक्त किया है। लखनऊ सदर, कैंट, सिकंदरबाग, चारबाग, अलीगंज, कैसरगंज, मुंशी पुलिया, गोमती नगर में भी मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। Heavy Rains In Lucknow

lko rain 3

वहीं भारी बारिश की वजह से हैदर नाला उफान पर है। आसपास की बस्तियों में बारिश का पानी भर गया। ताज होटल के पास मरीन ड्राइव में सड़क पर भरे पानी को लोगों ने स्विमिंग पूल बना लिया और मस्ती करते नजर आए। Heavy Rains In Lucknow

lko rain 5

गोमती नगर अंडरपास पर बारिश का पानी जमा हो गया है। बारिश में युवाओं की मस्ती भी देखी जा रही है। यहां एक युवक स्पाइडरमैन बनकर पहुंचा है। दोस्तों के साथ मस्ती करता दिख रहा है। Heavy Rains In Lucknow

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

lko rain 6

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button