ऑड-इवन का तीसरा दिन, आज साबित होगा असली टेस्ट !!
आज राजधानी में केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले की असली परीक्षा है। यह फॉर्मूला एक जनवरी को ही लागू कर दिया गया था लेकिन तब से लेकर अब तक छुट्टियां थीं, जिसकी वजह से सड़कों पर काफी कम ट्रेफिक देखने को मिला था।
आज सोमवार से सभी ऑफिस खुलेंगे, जिसके बाद देखने को मिलेगा कि क्या वाकई केजरीवाल को ऑड-इवन फॉर्मूलो काम करता है या नहीं!
आज इवन नम्बर की गाड़ियां लेकर आप सड़कों पर निकल सकते हैं।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि नियमों का सही प्रकार से पालन किया जाए, इसके लिए सोमवार को ज्यादा से ज्यादा पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।
आपको बता दें, आज सुबह से अब तक कम से कम 170 चलान काटे जा चुके हैं। मेट्रों में ज्यादा से ज्यादा भीड़ देखने को मिली।