रश्मि और नंदिश ने दी तलाक के लिए अर्जी!
टीवी एक्टर रश्मि देसाई और नंदिश संधू की तलाक से जुडी खबरे आ रही है। दोनों ने हल ही में तलाक के लिए अर्जी दे दी है, रश्मि का कहना है की अंकिता शोरी नाम की मशहूर मोडल के साथ नंदिश के रिलेशन होने की वजह से वह अब उनके साथ इस रिश्ते में बंध कर नहीं रहना चाहती।
लेकिन नंदिश ने एक अखबार को यह बताया की रश्मि ने तलाक की मांग पहले की थी। फिर भी उन्होंने शादी बचाने के लिए रश्मि से एक और मौका मांगा था। नंदिश का कहना है की अगर दुबारा रश्मि ने तलाक मंगा तो वह मना नहीं करेंगे क्योंकि रिश्ते को बचाने के लिए वह जितनी कोशिश कर सकते थे उन्होंने की लेकिन अब इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर पायेंगे।
फ़िलहाल नंदिश अंकिता को ही डेट कर रहे है और उनकी शादी टूटने की वजह भी यही है। इन सब के साथ रश्मि और उसके दोस्त और सारे परिवार वाले नंदिश पर बेवफाई का आरोप लगा रहे है।