एनआईए करेगी सलविंदर का लाई डिटेक्टर टेस्ट!
पिछले दिनों पठानकोट में हुए आंतकी हमले से हम अच्छी तरह वाकिफ है और इसी हमले को लेकर राष्टीय जांच एजेंसी की टीम गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से लगातार पूछ-ताछ कर रही है। फ़िलहाल एनआईए का पूरा शक सलविंदर सिंह पर ही बना हुआ है।
लेकिन सलविंदर सिंह का कहना है की, आतंकवादीयों ने उनको, उनके दोस्त राजेश वर्मा और कुक मदन गोपाल को 31 दिसंबर की आधी रात को अगवा कर लिया था फिर आतंकवादियो ने उन्हें जंगल में फैंक दिया और उनकी नीली बत्ती लगी आधिकारिक एसयूवी लेकर वहां से फरार हो गये थे।
इसके अगले दिन आतंकवादियो ने पठानकोट में आंतकी हमला किया था। मीडिया रिपोर्टरों का कहना है की जल्द ही सलविंदर का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जायगा।