मुंबई

Thane Accident : महाराष्ट्र में एक भीषण हादसा,समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 की मौत,तीन लोग घायल

महाराष्ट्र के पुणे में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 की मौत,तीन लोग घायल हो गए है।

Thane Accident :‘‘महाराष्ट्र में हुए हादसे पर पीएम-सीएम ने जताया दुख, दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान


समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे –

समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण  का कार्य चल रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक गार्डर मशीन गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।अबतक 14 शवों को बरामद कर लिया गया है।अभी भी छह लोग गर्डर के नीचे फंसे हुए हैं।

महाराष्ट्र में एक भीषण हादसा –

महाराष्ट्र में एक भीषण हादसा हो गया। ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिर गई थी।समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक गार्डर मशीन गिर गई। घटना मुंबई के पास ठाणे जिले की है। मौके पर एनडीआरएफ पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।यहां स्विट्जरलैंड की एक कंपनी काम कर रही थी। इसकी गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।एंबुलेंस और रहवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शवों को भी अस्पताल भिजवाया है।

Read more:-Maharashtra Politics: पीएम मोदी कल लोकमान्य तिलक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, शरद पवार के साथ साझा करेंगे मंच

एक ट्वीट में मोदी ने कहा –

‘‘महाराष्ट्र में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’

Read more:-Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा, दो बसों की आपस में हुई टक्कर

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस घटना पर शोक जताया। उन्होंने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button