‘बैसाखी लिस्ट’ की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने पंहुची दिल्ली, जाने क्या है फिल्म में खास!
टेलीविजन कॉमेडी से लोकप्रिय हुए सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी अब एक पंजाबी फिल्म में आपको जल्द नजर आने वाले हैं… जी हां, इस फिल्म का नाम है “बैसाखी लिस्ट”। सुनील ग्रोवर के साथ इस फिल्म में महशूर अभिनेता जिम्मी शेरगिल और अभिनेत्री श्रृति सोढ़ी अहम किरदार में हैं। फिल्म को समीप कंग ने डायरेक्ट किया है।
हाल ही में इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पंहुची।
इस फिल्म प्रमोशन के दौरान पत्रकारों के सवालों के कुछ मुख्य अंश…
• फिल्म का नाम “बैसाखी लिस्ट” क्यों रखा गया ?
जैसे कि आपने सुना होगा रिपब्लिक डे लिस्ट होती है… इंडिपेंडेंस लिस्ट होती है… पंजाब में सबसे बड़ा त्यौहार होता है बैसाखी… तो सरकार ने बैसाखी वाले दिन ऐसे छोटे-मोटे कैदियों की लिस्ट निकाली है जिनकी सजा सरकार माफ कर रही है। इसी पर फिल्म आधारित है इसलिए फिल्म का नाम “बैसाखी लिस्ट”।
• फिल्म के बार में कुछ बताइए!
फिल्म की कहानी दो कैदियों की है, जो जेल में बंद हैं। दोनों एक दिन जेल से भागने में कामयाब हो जाते हैं। उनके भागने के बाद उन्हें पता चलता है कि सरकार ने बैसाखी लिस्ट में उनकी सजा माफ कर दी है। बैसाखी वाले दिन 14 अप्रैल को दोनों कैदियों को जेल से बाइज्जत रिहा किया जाएगा। जिसके बाद दोनों को दोबारा 8 घंटे के अंदर जेल में पंहुचना होता है। कहानी यह ही है कि दोनों कैसे वापस जैल पंहुचते हैं। कुल मिला कर फिल्म का विषय काफी अलग है, जोकि पहले कभी नही दिखाया गया।
• शूटिंग का कुछ मजेदार एक्पीरियंस दर्शकों के साथ शेयर कीजिए
हमारी फिल्म बनी अप्रैल महीने के लिए हैं, लेकिन इसकी शूटिंग नवम्बर दिसंबर के बीच की गई थी। तो जब भी हम कोई संजिदा सीन शूट कर रहे होते थे और शूट अच्छे से हो भी रहा होता था तभी एकदम से अवाज आती थी.. कट-कट। हम पुछते थे क्या हुआ क्यों सीन कट करवाया तो डायरेक्ट साहब कहते पीछे धुंध आ रही है। अप्रैल के लिए इसे नही ले सकते।
• फिल्म बैसाखी पर आधारित है, लेकिन इसकी रिलीज बैसाखी के बाद क्यों?
दरअसल, 15 अप्रैल को शाहरूख सर की फिल्म फैन रिलीज होनी थी, तो इस वजह से प्रतियोगिता के चलते फिल्म की रिलीज 22 अप्रैल को रखी गई है।