उड़ता पंजाब अब पाकिस्तान में भी देखी जाएगी
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने पाकिस्तान में रिलीज होने की अनुमति दे दी है , लेकिन फिल्म में 100 जगह कैंची चलने को कहा गया है। फिल्म से ‘आपत्तिजनक और पाकिस्तान विरोधी’ सामग्री हटाने के कहा गया है।
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर हसन का कहना है कि सेंसर बोर्ड के सभी 10 सदस्यों ने ‘उड़ता पंजाब’ में से आपत्तिजनक सामग्री हटाने के बाद रिलीज होने की पूर्ण सहमति दी है।
फिल्म उड़ता पंजाब
मुबाशिर हसन ने यह भी कहा कि फिल्म के सभी डायलॉग में गालियां हैं, इसलिए फिल्म में कुछ बदलाव के लिए कहा गया है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख का यह भी कहना है कि हमने फिल्म से सभी गालियों वाले शब्द , डायलॉग और पाकिस्तान विरोधी सामग्री हटा दी है।
आप को बता दें उड़ता पजांब भारत में भी सेंसरशिप को लेकर विवाद में थी। शाहिद कपूर फिल्म में ‘टॉमी सिंह’ का किरदार निभा रहे है, करीना कपूर एक डॉक्टर का किरदार, दिलजीत दोसांझ एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे है। अभिषेक चौबे फिल्म के निर्देशिक है।