मूवी-मस्ती

The Kerala story: पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगा बैन, भड़के अनुराग कश्यप

‘द केरला स्टोरी’ पर अभी भी वार पलटवार जारी है। जिसमें राजनीतिक पार्टियां और बॉलीवुड के सितारे भी शामिल है।

The Kerala story: अनुराग कश्यप बोले फिल्म चाहे जैसी हो, प्रतिबंध लगाना गलत

The Kerala story: फिल्म पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने थिएटर पर तहलका मचा रखा है। इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं दूसरी और राजनीतिक पार्टियां फिल्म का विरोध करती नजर आ रही है।

पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की में फिल्म को बैन कर दिया गया है। जहां फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा है। बता दे कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ‘द केरला स्टोरी’ का समर्थन भी किया है और इस फिल्म का विरोध करने वालों पर तंज भी कसा है।

फिल्म बैन पर अनुराग कश्यप का बयान

द केरला स्टोरी फिल्म के बैन पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर बयान दिया उन्होंने लिखा “आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगेंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर बैन लगाना गलत है।”

उन्होंने आगे लिखा, “आप प्रोपेगेंडा से लड़ना चाहते हैं तो फिर बड़ी संख्या में जाकर वो फिल्म देखें, जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ बात करती है और दिखाती है कि किस तरह निहित पूर्वाग्रह को नफरत और अशांति पैदा करने के लिए हथियार बनाया जाता है। यह सिनेमाघरों में चल रही है और इसका नाम अफवाह है। जाओ अपनी आवाज स्ट्रॉन्ग बनाओ, जाओ एक मुद्दा बनाओ, लड़ने का यही सही तरीका है।”

Read more: The Kerala Story: आतंकी साजिश पर बनी फिल्म है The Kerala Story, पीएम मोदी का बयान

‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से मचा बवाल

बता दे कि ‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से इसको ट्रोल किया जा रहा है. ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गई थीं और वे फिर आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गईं। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने इसे ‘32 हजार महिलाओं की कहानी’ से बदलकर 3 महिलाओं की कर दिया था। फिल्म के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गईं, लेकिन केरल हाईकोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई

फिल्म कर रही ताबड़तोड़ कमाई इन तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 5 दिनों में करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में दा शर्मा के अलावा एक्ट्रेस योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी लीड रोल में नजर आए। फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button