‘सनम रे’ फिल्म रिव्यू
सितारे : पुल्कित सम्राट, यामी गौतम, उर्वशी रौतेला, ऋषि कपूर, भारती सिंह, मनोज जोशी
निर्देशक : दिव्या खोसला कुमार
निर्माता : भूषण कुमार, किशन कुमार
संगीत : मिथुन, जीत गांगुली, एपिक भांगड़ा, अमाल मलिक, बादशाह
गीत : रश्मि विराग, मिथुन, मनोज मुंतशिर, मनोज यादव, कुमार, बादशाह
‘यारियां’ के बाद डायरेक्टर दिव्या खोसला एक और दिल को छू लेने वाली कहानी लेकर आईं हैं, जिसका नाम है ‘सनम रे’। फिल्म की ब्यूटीफुल लोकेशन्स, खूबसूरत म्यूजिक और पुल्कित-यामी का इनोसेंट रोमांस वेलेंटाइन वीक में यंगस्टर्स को खूब इंटरटेन करेगा।
कहानी- फिल्म की कहानी आकाश (पुलकित सम्राट) और श्रृति (यामी गौतम) के बचपन से शुरू होती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन करियर के खातिर आकाश श्रृति को छोड़कर बड़े शहर चला जाता है। यहां उसे आकांक्षा (उर्वशी रौतेला) से प्यार हो जाता है, लेकिन आकाश कभी भी श्रृति को भूला नहीं पाता। वो दोबारा अपने होम टाउन जाता है, लेकिन इस बार आकाश और श्रृति का मिलना आसान नहीं है। फिल्म में ऋषि कपूर ने पुल्कित के दादाजी का रोल प्ले किया है, जो उसे प्यार का असली मतलब समझाते हैं।
बात करे एक्टिंग की तो फिल्म के तीनों ही एक्टर्स ने अच्छा काम किया है। सच्चे प्यार की कशमकश में फंसे आकाश के रोल में पुल्कित सम्राट बखूबी फिट बैठते हैं। श्रृति के रोल में यामी गौतम की मासूमियत आपका दिल चुराएगी तो आकांक्षा का रोल कर रही उर्वशी की बोल्डनेस और हॉटनेस भी आपको लुभाएगी। दादू के रोल में ऋषि कपूर ने बढीया काम किया है।
इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है, इसका म्यूजिक। फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं और पहले ही पॉपुलर हो चुके हैं। ‘सनम रे’ और ‘हुआ है आज पहली बार’ जैसे गाने आप बार-बार सुनना चाहेंगे।