पाकिस्तान में फिल्म ‘नीरजा’ पर रोक
पाकिस्तान ने सोनम कपूर की आने वाली फिल्म नीरजा के रिलीज पर रोक लगा दी है, यह फिल्म 1986 में पैन एम एयरलाइन की फ्लाइट 73 को करांची में हाइजैक करने की सच्ची घटना पर आधारित है। पाकिस्तान का आरोप है कि फिल्म में उसकी खराब छवि पेश की गई है।
राम माधवानी द्धारा निर्देशित ‘नीरजा’ मुंबई-न्यूयॉर्क की उड़ान की फ्लाईट एयरहोस्टेस नीरजा भनोट की दास्तां है। इस फ्लाइट को कुछ आतंकियों द्धारा हाईजैक कर लिया गया था। इस दौरान 359 यात्रियों की जान बचाने का प्रयास करने वाली नीरजा की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पाकिस्तान के कुछ अखबारों में ‘नीरजा’ के विज्ञापन से पता चला था कि कई सिनेमाघरों में 19 फरवरी को फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। लेकिन इसके बाद सूचना मिली कि व्यापार मंत्रालय ने पहले फिल्म आयात करने की अनुमति दी थी, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया।
आईएमजीसी इंटरटेन्मेंट के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंत्रालय ने फिल्म आयात करने और उसे पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में लाने के लिए प्रमाण पत्र दिया था, लेकिन बाद में एनओसी वापस ले लिया गया।’’