मूवी-मस्ती

KBC 15 Registration process: के बी सी रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

 KBC 15 Registration Processअमिताभ बच्चन के शो केबीसी 15 का रजिस्ट्रेशन शुरू, कीजिए हॉट सीट का सपना पूरा

 Kbc registration process: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 जल्द शुरु होने वाला है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए गए हैं। जो दर्शक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं, वह अब रजिस्ट्रेशन कर सही जवाब देकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

भारतीय टेलीविजन और सोनी चैनल का सबसे बड़ा शो कौन बनेगा करोड़पति फिर से शुरु होने वाला है। इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। इस शो के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरु हो चुके है। जो उम्मीदवार इसमें रुचि रखते है। वे आसानी से इस क्विज शो का हिस्सा बन सकते है। यह शो सोनी लिव एप पर प्रतिदिन प्रसारित किया जाता है।

केबीसी की हिस्ट्री

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति के शुरू होने के बाद से इसके होस्ट की भूमिका अदा करके खूब लोकप्रियता हासिल की। केबीसी को साल 2007 में तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था।

केबीसी शो के लिए रजिस्ट्रेशन

केबीसी शो में रजिस्ट्रेशन के लिए दो तरीके है पहला तो आप अपने मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है, और दूसरा ऐप के जरिए। मोबाइल के मैसेज के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:-

  • मैसेज में KBC टाइप कीजिए।
  • फिर स्पेस दबाये और सही सवाल का जवाब लिखिए
  • फिर स्पेस दबाये और अपनी उम्र नंबर में लिखिए
  • फिर एक और स्पेस दीजिए और मेल/फीमेल/ओ लिखिए
  • फिर मैसेज 509093 पर भेजिए

Read more: Palak Tiwari Lehenga Look: Palak tiwari पर अटकी सबकी आंखे, फैंस को आई श्वेता तिवारी की याद

सोनी लिव के जरिए केबीसी का रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आप प्ले स्टोर से सोनी लिव की ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद अपने फोन नंबर डालकर इस ऐप में लॉगइन करें। फिर केबीसी रजिस्ट्रेशन पेज पर जाइए। यहां सवाल और ऑप्शन दिए होंगे। सवाल के सही जवाब पर क्लिक करें।

30 अप्रैल रजिस्ट्रेशन क्विज

केबीसी सीजन 15 के लिए 30 अप्रैल को पूछा गया सवाल भारत की राजनीति से जुड़ा था। केबीसी होस्ट के शो अमिताभ बच्चन ने पूछा 2023 में गणतंत्र दिवस परेड मुख्य अतिथि, अब्दुल फतेह अल-सी किस देश के राष्ट्रपति हैं? ऑप्शन्स थे सऊदी अरब, ईरान, मोरक्को और मिस्त्र।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button