Farrey Review : कुछ अलग है इस फर्रेे की कहानी!
Farrey Review : सलमान खान की भांजी ने करा बलीवुड में डेब्यू । सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'फर्रेे'।
Farrey Review : सलमान खान की भांजी ,अलीजेह का बॉलीवुड में डेब्यू, नियति के किरदार में नजर आयी अलीजेह!
सोमेंद्र पाढ़ी द्वारा निर्मित मूवी ‘फ़र्रे’ छात्रों के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म फर्रेे के ज़रिये सलमान खान की भांजी ‘अलीजेह’ ने बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। अलिजेह अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं और उनके पिता ने ही उनकी पहली फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है। वहीं फर्रे मूवी को सलमान खान के बैनर सलमान खान फिल्म्स के तले प्रेजेंट किया गया है। फिल्म ‘फ़र्रे’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसे वैसे क्लास डिफरेंस, पैसों का लालच, जालसाजी,चीटिंग दिखाई देना शुरू हो जायेगा।
View this post on Instagram
फर्रे की कहानी नियति की है जो एक अनाथ आश्रम मे रहती है। उस अनाथ आश्रम के वार्डन और उनकी पत्नी मिलकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का पूरा प्रयास करते हैं। नियति पढ़ाई में टॉपर होती है और दसवीं में टॉप भी करती हैं। नियति को अपने दम पर उसे दिल्ली के सबसे महंगे और टॉप स्कूल में एडमिशन मिलता है। इस महंगे स्कूल में आते ही नियति की मुलाकात छवि से होती है जो पढ़ाई में औसतन होती है लेकिन आर्थिक रूप से बहुत अमीर। और वहाँ से कहानी शुरू होती है स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने की होड़ से जहाँ सभी स्टूडेंट्स चीटिंग करते हुए नजर आते है।
View this post on Instagram
आसान शब्दों में कहे तो ‘फर्रे’ की कहानी काफी ज्यादा रोचक, कारण यह है की यह मूवी बॉलीवुड की आम घिसी पिटी फिमों से काफी अलग है। फिल्म में नकल करके आगे बढ़ने वाले छात्रों की कहानी बताई गई है लेकिन बाद में उसका परिणाम भी क्या होता है, वो भी बताया गया है। यह फिल्म बताती है कि नकल करना और नकल करवाना कितना गलत है क्योंकि यह एक अपराध है और अगर आप यह करते हुए पकड़े जाते हो तो आपकी पूरी लाइफ खराब हो सकती है। अगर आपको एक क्राइम ड्रामा फिल्म में इमोशंस का तड़का देखना है तो यह फिल्म आपके लिए है।
Read more:- Tiger 3: रिलीज़ से पहले ही ‘टाइगर 3’ ने की धमाकेदार कमाई
परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म से डेब्यू कर रही अलीजेह अग्निहोत्री ने काफी अच्छा काम किया है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस देखकर नहीं लगता कि उनकी यह पहली फिल्म है। प्रसन्ना बिष्ट ने भी अपने किरदार छवि की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस किया है।’क्लास’ सीरीज में आ चुके जेन शॉ ने भी काफी बढ़िया काम किया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com