मूवी-मस्ती

Bhojpuri film kalakand: ‘कलाकंद’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी मचाएगी धूम

निरहुआ-आम्रपाली की अभिनय से सजी निर्माता रत्नाकर कुमार की कलाकंद को मिला यू/ए सर्टिफिकेट।

Bhojpuri film kalakand: निरहुआ, आम्रपाली दूबे ने फैलाई कलाकंद‘ की मिठासदेखें वीडियो

Bhojpuri Film Kalakand: भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म कलाकंद का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म में दर्शकों को एक अलग ही कहानी देखने को मिलेगी। जिसमें निरहुआ किसी काजल के प्यार के एक मिठाई की दुकान खोलते हैंजिसके बाद उनकी दुकान चल पंडती और उनके विरोधियों को उनसे समस्याएं होने लगती है। इसके बाद क्या होता है ये आप ट्रेलर देखकर ही समझ जायेंगे। ट्रेलर में आपको सभी कलाकारों की एक एक झलक देखने को मिल रही हैं और सभी अपने किरदार में इस तरह रमे की उनके लिए शब्द भी नहीं मिल रहे हैं। एक बार फिर से निरहुआ और अम्रपाली की जोड़ी देखकर इनके फैंस खुश हो गए हैं।

फिल्म में कॉमेडीरोमांस और लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा

आपको बता दें कि इस फिल्म (कलाकंद) को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है। क्योंकि दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है। वहीं फिल्म में कई ऐसी घटनाएं है जो दर्शकों को कभी हँसने पर तो कभी रोने पर मजबूर कर देंगी। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। बता दें कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सब कुछ देखने को मिलेगा।

Read more: Namrata Malla Bikini Photos: बिकिनी में नम्रता मल्ला ने मचाया हल्ला, देखकर लोगों के उड़े होश     

ये लोग भी फिल्म में निभा रहे हैं अहम भूमिका

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी ‘कलाकंद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। वही कलाकंद’ की कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूई टीम कर रही है। फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडेय, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ला, सुन्नी शर्मा और संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हैं, जिसमें सोनभद्र के आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिला है। फिल्म का दिल को छू लेने वाला संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं। वही इसके डीओपी माही शेरला हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button