मूवी-मस्ती

Bajrang Aur Ali Film Review: भाईचारे का संदेश देती है फिल्म बजरंग और अली, आज के माहौल में सौ फीसदी फिट बैठती है ये मूवी

बजरंग और अली फिल्म को मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है, ये फिल्म दुनिया को एक अलग नजरिए से दिखाने का काम करेगी।

Bajrang Aur Ali Film Review: चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई बजरंग और अली, ऐसी है फिल्म की कहानी


Bajrang Aur Ali Film Review: बॉलीवुड में हर रोज किसी ना किसी नई फिल्म को लेकर अनॉउंसमेंट होता रहता है। बॉलीवुड ना केवल एक्शन, कॉमेडी व रोमांस से भरपूर ही फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता है। बल्कि बॉलीवुड कई सारी ऐसी भी फिल्में बनाता है, जो दुनिया को एक अलग नजरिए से देखने का तरीका सीखाती है। इसी महीने बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं। जोकि किसी फेमस बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) की फिल्म नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी ये फिल्में दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई है। जैसे ही इसी महीने रिलीज हुई फिल्म EK Kori Prem Katha जोकि समाज में फैली कुकड़ी जैसी कुप्रथा पर आधारित थी। इसके अलावा बॉलीवुड की एक और नई फिल्म आई है जो बजरंग और अली जोकि आपको हिंदु-मुस्लिम के रिश्तों को बड़े पर्दे दर्शाती हुई नजर आएगी।

चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई बजरंग और अली

इस हफ्ते चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई बजरंग और अली नई स्टारकास्ट के साथ सीमित बजट ने बनी एक ऐसी साफ सुथरी फिल्म है जिसे बॉलीवुड के नामी मेकर्स और महंगे स्टार्स के साथ कभी नहीं बनाएंगे लेकिन तारीफ करनी होगी इस फिल्म के मेकर्स और यंग डायरेक्टर जयवीर की जिन्होंने ऐसी बेहतरीन फिल्म जो आज के माहौल में सो फीसदी फिट बैठती है।

निर्देशक जयवीर ने इस फिल्म में दिए भाईचारे का संदेश

मुझे यह फिल्म देखने के बाद लगा काश इस फिल्म को मेकर्स पिछले महीने की शुरुआत में रिलीज करते तो धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओ के परदे से नकाब उठाने का काम करती। निर्देशक जयवीर ने दोस्ती के माध्यम से दर्शकों को नफरत की दीवार को तोड़ कर भाईचारे का संदेश दिया है ।

फिल्म की कहानी

इस फ़िल्म की कहानी दो अलग-अलग धर्म से संबंध रखने वाले काशी के एक हनुमान मंदिर के युवा पुजारी बजरंग और नजदीक ही बनी एक मस्जिद के इमाम के छोटे बेटे अली की है काशी के रीयल लोकेशन पर स्टार्ट टू फिनिश शूट बजरंग और अली एक दिल को छूने वाली कहानी है जो आपकी अपने साथ बांधने का दम रखती है मंदिर का युवा पुजारी बजरंग मस्जिद में होने वाली अजान अच्छी देता है तो अली हनुमान चालीसा का पूरा पाठ करता है तो मंदिर के पास आयोजित रामलीला में रावण का किरदार निभाता है। मेरी नजर में यह फ़िल्म मनोरंजन के साथ साथ हिंदू मुस्लिम भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव रखने की सीख देती है यंग राइटर डायरेक्टर हीरो जयवीर ने फिल्म का निर्देशन करने के साथ साथ बजरंग का लीड किरदार भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है ,वहीं अली के किरदार में सचिन पारिख की एक्टिंग का जवाब नहीं।

Read More: Vande Bharat Sleeper Coach: रेलवे को मिलने वाली है स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, इस साल शुरू हो सकता है इसका ट्रायल

ये हैं फिल्म के अन्य कलाकार

फिल्म के अन्य कलाकारों में सुरिद्धि गुप्ता, युगांत बद्री पांडे और गौरी शंकर सिंह आदि अपने अपने किरदार में फिट रहे। अगर आप अच्छी साफ सुथरी और समाज को सार्थक संदेश देती फिल्मों को पसंद करते है तो डायरेक्टर , हीरो जयवीर की इस फिल्म को एकबार जरूर देखे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button