मूवी-मस्ती
‘एमी’ को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंटरी के लिए ऑस्कर!
88वें ऑस्कर अवॉर्ड की शुरूआत लॉस एंजलिस में हो चुकी है। रविवार को भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्म निर्देशक आसिफ कपाड़िया को ‘एमी’ के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंटरी का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
यह डॉक्यूमेंटरी गायिका एमी वाइनहाउस की जिदंगी पर आधारित है, जिसका सिर्फ 27 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। साल 2011 में ड्रग और एल्कोहल की आदि होने के कारण उनका निधन हो गया था।
अवॉर्ड जीतन के बाद कपाड़िया ने कहा, “फिल्म के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद अकैडमी। हम दिखाना चाहते थे कि वास्तव में एमी थी कैसी थीं… वह एक मजाकिया, बुद्धिमान, हाजिर जवाब और एक खास लड़की थी।”
बता दें, एमी के लिए आसिफ को बाफ्टा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in