ऑपरेशन ब्लैक रोज के तहत दिल्ली में हुई मॉक ड्रिल
पेरिस आतंकी हमले जैसी गतिविधि यदि भारत की राजधानी दिल्ली में होती है तो क्या देश की सुरक्षा एजेंसियां इससे निपटने और इसका सामना करने के लिए सक्षम है भी या नहीं? इसी को परखने के लिए दिल्ली पुलिस एनएसजी, आईबी की स्पेशल टीम ने कल रात दिल्ली के कई इलाकों में मॉक ड्रिल करवाई। इस मॉक ड्रिक को “ऑपरेशन ब्लैक रोज” नाम दिया गया था।
कमांडो और सुरक्षाकर्मियों ने 29 दिसंबर की रात को यह मॉक ड्रिल वसंत कुंज मॉल, पालिका बाजार और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के एक फूड कोर्ट में किया।
इस मॉक ड्रिल का मकसद एनएसजी और स्वाट जैसे फोर्सेज की तैयारियों की परीक्षा लेना था। वही इसमें यह भी देखा गया कि हमले वाले इलाके को खाली कराने कितना समय लिया गया और हमलावरों को मारने की तकनीकियों को परखा गया।
इसके साथ ही हमला होने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को कितने मिनट और सेकेण्ड में दी गयी, इसका पता लगाया गया। फायर और मेडिकल टीम ने कितने समय में मदद पहुंचाई आदि का जायजा लेना था।
info@oneworldnews.com