भारत

मानसूस सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा ने तय समय से किया ज्यादा काम

मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा और लोकसभा में सांसदों ने तय समय से ज्यादा काम किया है। सरकार द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार मानसून सत्र में 15 बिल पेश किए है। लोकसभा में 15 बिल पास किए गए था। जिसमें से 14 बिलों में राज्यसभा के सहमति थी। सबसे बड़ा बिल जीएसटी था। जो पिछले कई सालों से संसद में लटका था। लंबी बहस के बाद संसद में जीएसटी बिल को मंजूरी दे दी गई।

कुछ बिल तो एक दिन में ही पारित हुए। जिसमें लोकपाल और लोकायुक्त बिल जो कि आधे घंटे में ही पास हो गया था।

lok sabha discussion

लोकसभा

लोकसभा के 20 दिन के कार्यकाल में लगभग 11 दिन अतिरिक्त काम किया। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा ने अपने समय से 14 दिनों के तय समय से ज्यादा काम किया है।

साल 2004 के बाद पहली बार प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में 25 प्रतिशत सवालों का जवाब दिया गया। वहीं राज्यसभा में 28 फीसदी सवालों के जवाब राज्यसभा में दिए।
संसद में चर्चा के दौरान लोकसभा में 52 फीसदी और राज्यसभा में 40 फीसदी समय मुद्रस्फ्रीति और दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिया गया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button