क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा ? बहुत ही अनोखी है वजह
कैसे करे गुरु पूर्णिमा पर गुरु की अर्चना ?
आज है गुरु पूर्णिमा और यह दिन हमारी जिंदगी में काफी महत्व रखता है. हमारी ज़िन्दगी में यह दो लोगो ज्यादा महत्व देते है जो हमेशा हमें सही रास्ते पर चलने की सलाह देते है.एक माता-पिता और दूसरे हमारे गुरु. ये दोनों ही आपको हर गलत मार्ग पर चलने से रोकते है और सही रास्ते पर चलने का रास्ता दिखाते है. वही हमारे देश में पौराणिक काल से गुरुओं को सम्मान दिया जाता है. ऐसा कहा जाता है किसी भी व्यक्ति को महान बनाने में माता- पिता के अलावा सबसे बड़ा हाथ उसके गुरु का होता है. जिनके ज्ञान और आशीर्वाद से वो हर मुकाम हासिल कर पाता है , जो वो पाना चाहता है.
क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा ?
गुरु पूर्णिमा इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन महान गुरु महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. महर्षि वेदव्यास ने ब्रह्म सूत्र, महाभारत जैसे कई साहित्यों की रचना की है. शास्त्रों के अनुसार महर्षि व्यास को तीनो कालो का ज्ञाता माना जाता है.इसके अलावा शास्त्रों में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन की वजह से भी गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.
क्या है गुरु पूर्णिमा का ख़ास महत्व ?
ऐसा माना जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है.इसीलिए इन्हें भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है.गुरुकुल में रहने वाले विद्यार्थी इस दिन अपने गुरु की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इसलिए इस दिन का ख़ास महत्व है.इस दिन मंत्रों का जाप भी करना चाहिए ये आपको आपके काम में सफल बनाने में मदद करेगी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com