डार्क सर्कल से है परेशान, तो करे यह सब
आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स को अब चुटकियो में करे गायब
आज कल आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स होना जायज़ हो गया है। इसकी वजह ये भी है की आप देर रात तक जागते है. जिसकी वजह से आँखों में डार्क सर्कल आने लगता है. या फिर आयरन की कमी से भी होता है. यह आपके चेहरे की खूबसूरती और कम करती है. लेकिन आपको आप अब इस चीज़ की टेंशन लेने की जरूरत नही है.
आप चाहती है की आपके आँखों के नीचे से डार्क सर्कल हमेशा के लिए चले जाए तो इन बातो पर देना होगा आपको ख़ास ध्यान जिसके बाद आपकी खूबसूरत और निखर जाएगी
जाने वो खास टिप्स जिससे आपके आँखों के नीचे से गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल्स :
1 . सबसे पहले आप टाइम पर सोना शुरू करे क्यूंकि अगर आप टाइम से सोएंगे तभी टाइम से उठ पाएंगे। जिससे आपकी नींद भी पूरी होगी। इससे डार्क सर्कल भी ख़त्म होगा।
2 . अपने खाने पीने में विटामिन बी-6, बी-12, कैल्शियम, आयरन और फोलिक एसिड को जरूर शामिल करे.
3 . अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप जितना हो सके पानी पिये। आपकी बॉडी अगर हाइड्रेट रहेगी तो उससे भी आपके आँखों के नीचे से डार्क सर्कल चले जायेंगे।
Also Read: आपकी पर्सनालिटी आपकी हाइट से नहीं , आप के टैलेंट से पता चलती है
4 . हर रोज बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाए इससे रोज़ाना लगाने से भी आपके चेहरे पर ग्लो रहता है और धुप से आंखे बची रहती है
5 . साथ ही आप घर का यह नुस्का भी अपना सकती है. आप रात को सोने से पहले अपनी आँखों के नीचे मलाई लगाए इससे भी डार्क सर्कल जल्दी ख़त्म होते है.
अगर आप चाहती है की आप के आँखों के नीचे से डार्क सर्कल्स ख़त्म हो जाए तो इन सारी बातों पर ख़ास ध्यान दे. इससे आपके चेहरे पर भी निखार आएगा
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in