लाइफस्टाइल

Wolf Pack : आखिर क्यों झुंड में चलते हैं भेड़िये? इस वजह से शेर भी शिकार करने से डरते

जानवरों में भेड़िये बहुत अनुशासित जानवर होते हैं और अपने झुंड के मुखिया की हर बात मानते हैं। जब झुंड में चलते हैं, तब भी बेहद अनुशासित रहते हैं,साथ ही जब कोई भेड़िया अपने झुंड से बिछड़ जाता है तो चीख कर या आवाज निकालकर उनसे संवाद करने की कोशिश करता है।

Wolf Pack :  पूर्णिमा की रात चांद को देख कर क्यों रोते हैं भेड़िये, जानिए क्या है इसकी वजह

जानवरों में भेड़िये बहुत अनुशासित जानवर होते हैं और अपने झुंड के मुखिया की हर बात मानते हैं। जब झुंड में चलते हैं, तब भी बेहद अनुशासित रहते हैं,साथ ही जब कोई भेड़िया अपने झुंड से बिछड़ जाता है तो चीख कर या आवाज निकालकर उनसे संवाद करने की कोशिश करता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

झुंड में चलता है भेड़िया –

आखिर भेड़िया झुंड में ही क्यों चलता है इसके पीछे उनकी बॉन्डिंग जिम्मेदार होती है, भेड़ियों की आपस में बहुत तगड़ी बॉन्डिंग पाई जाती है और एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं। भेड़िया परिवार का सबसे बुजुर्ग सदस्य या मुखिया, प्रत्येक सदस्य का ख्याल रखता है और उन्हें हमेशा साथ लेकर चलता है। भेड़िये अपने झुंड से बिछड़ना कतई पसंद नहीं होता है। वैसे तो झुंड में 7-12 सदस्य होते हैं,लेकिन कुछ झुंड में 20 से 30 भेड़िये भी हो सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि भेड़िये जब झुंड में चलते हैं तो सबसे आगे तीन बूढ़े या बीमार भेड़िये होते हैं, जो पूरे झुंड को गति देते रहते हैं और घात की स्थिति में ये अपनी कुर्बानी भी दे देते हैं। इसके बाद की पंक्ति में झुंड के 5 सबसे मजबूत सदस्य रहते हैं बाकि सेंटर में झुंड के बाकी सदस्य होते है और सबसे आखिर में झुंड का नेता चलता है, जो अल्फा मेल होता है। वह सबसे पीछे रहकर सब कुछ नियंत्रित करता रहता है और सबसे पीछे से सब कुछ देख सकता है, दिशा तय कर सकता है। इसलिए तो शेर भी इनका शिकार करने से डरते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Hanafin (@wolfgirl_maine)

Read more: 5 ऐसी खूबसूरत इमारतें हैं जिनका नजारा आपका मन मोह लेगा!: Famous Buildings in World

भेड़िये की चीखने की क्या वजह होती है –

अक्सर भेड़ियों को चीखते सुना या देखा होगा। वैसे तो ब्रिटानिका Britannica Encyclopedia के अनुसार भेड़िए के चीखने या चिल्लाने की एक खास वजह होती है। ऐसा तब होता है जब कोई भेड़िया अपने झुंड से बिछड़ जाता है तो चीख कर या आवाज निकालकर उनसे बात करने की कोशिश करता है, या दूसरा यदि कोई प्रतिद्वंदी झुंड, उनके क्षेत्र में घुसने या दखल देने का प्रयास करता है तो भी भेड़िये चीख कर अपना विरोध जताने का एक तरीका होता हैं।

दुनिया में भेड़ियों की 27 प्रजातियां –

वैसे तो दुनिया में भेड़ियों की लगभग 27 प्रजातियां Wolves Species पाई जाती हैं। और इसकी लंबाई की बात करे तों एक वयस्क नर भेड़िया 6.5 फीट तक लंबा होता है और मादा भेड़िया की लंबाई 4.5 से 6 फीट तक हो सकती है। भेड़िया 36 से 38 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। और 42 नुकीले दांत वाले भेड़िये बड़े से बड़े शिकार को पलक झपकते गिरा देते हैं। भेड़ियों का इलाका 1000 स्क्वायर मील तक फैला हो सकता है।

क्या पूर्णिमा की रात रोता है भेड़िया –

वैसे तो कई फिल्मों और सीरियल वगैरह में भेड़ियों को पूर्णिमा की रात चांद की तरफ मुंह करके रोते दिखाया जाता है। लेकिन यह पूरी तरह से मिथ है और इस बारे में कोई वैज्ञानिक के पास अभी कोई साक्ष्य नहीं हैं। वैसे ही नेशनल जू के मुताबिक पूर्णिमा की रात भेड़ियों के रोने वाली बात में सच्चाई नहीं है। इस बात का कोई सबूत भी नहीं है कि पूर्णिमा की रात को अचानक भेड़ियों के व्यवहार में बदल जाते हैं। पर हां, यह सच है कि भेड़ियों के चिल्लाने की आवाज अक्सर रात को ही सुनी जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button