लाइफस्टाइल
बढ़ते सफेद बालों से यूं पाएं निजात
आज के समय में युवा अवस्था में ही बाल सफेद होना आम समस्या हो गई है। इसके पीछे खानपान में गड़बड़ी, तनाव, आनुवांशिक से लेकर कई और वजह हो सकती है।
आज हम आपको घरेलू नुस्खे द्धारा इस समस्या का हल बताएंगे।
- प्याज- प्याज सफेद बालों को रोकने के लिए काफी मददगार माना गया है। सिर पर आधे कच्चे प्याज रगड़ लें या प्याज का रस बालों में लगा लें और फिर एक घंटे के भीतर शैम्पू से बालों को धो लें।
- तिल- तिल के बीज पीसकर उसे बादाम के तेल के साथ मिलाकर सिर पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें।
- मेथी- पानी में मेथी के बीज उबाल लें और रोज एक गिलास पी लें या फिर पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in