लाइफस्टाइल

WhatsApp Deleted Message Restore: डिलीट हो गया WhatsApp मैसेज? ‘Delete For Everyone’ को ऐसे पढ़ें, बेहद आसान तरीका

WhatsApp Deleted Message Restore, WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। चैटिंग के दौरान कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला व्यक्ति मैसेज भेजने के बाद उसे Delete For Everyone कर देता है।

WhatsApp Deleted Message Restore : अब नहीं छुपेगा WhatsApp का डिलीट मैसेज, ये तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

WhatsApp Deleted Message Restore, WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। चैटिंग के दौरान कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला व्यक्ति मैसेज भेजने के बाद उसे Delete For Everyone कर देता है। ऐसे में चैट स्क्रीन पर सिर्फ “This message was deleted” लिखा हुआ दिखता है और यूजर के मन में सवाल उठता है कि आखिर उस मैसेज में क्या लिखा था। अच्छी खबर यह है कि अब बिना ज्यादा झंझट के WhatsApp के डिलीट किए गए मैसेज को देखा जा सकता है।

Delete For Everyone फीचर क्या है?

WhatsApp का Delete For Everyone फीचर यूजर को यह सुविधा देता है कि वह भेजे गए मैसेज को दोनों तरफ से डिलीट कर सके। यानी मैसेज भेजने वाला अगर समय रहते इसे डिलीट कर दे, तो सामने वाले को वह मैसेज दिखाई नहीं देता। यह फीचर अक्सर गलती से भेजे गए मैसेज या गलत चैट में भेजे गए टेक्स्ट को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, कई बार लोग जानबूझकर भी मैसेज डिलीट कर देते हैं, जिससे सामने वाला कन्फ्यूज हो जाता है।

क्या डिलीट मैसेज को देखना संभव है?

बहुत से लोगों को लगता है कि एक बार मैसेज डिलीट हो गया तो उसे देखना नामुमकिन है, लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ आसान तरीकों की मदद से WhatsApp के Delete For Everyone मैसेज को पढ़ा जा सकता है। खास बात यह है कि इन तरीकों में न तो फोन रूट करने की जरूरत होती है और न ही कोई टेक्निकल ज्ञान चाहिए।

Notification History से देखें डिलीट मैसेज

Android यूजर्स के लिए सबसे आसान तरीका है Notification History फीचर। जब भी WhatsApp पर कोई मैसेज आता है, तो उसका नोटिफिकेशन फोन में सेव हो जाता है।

तरीका क्या है?

  1. फोन की Settings में जाएं
  2. Notifications ऑप्शन पर टैप करें
  3. यहां Notification History को ऑन करें
  4. अब जब भी WhatsApp पर मैसेज आएगा, वह हिस्ट्री में सेव हो जाएगा

अगर सामने वाला मैसेज डिलीट कर भी देता है, तो आप Notification History में जाकर उसका कंटेंट पढ़ सकते हैं। ध्यान रहे, यह तरीका तभी काम करेगा जब मैसेज आने के समय नोटिफिकेशन आया हो।

WhatsApp Chat Backup से करें मैसेज रिकवर

WhatsApp अपने आप चैट का बैकअप Google Drive या लोकल स्टोरेज में बनाता है। अगर मैसेज डिलीट होने से पहले बैकअप बन चुका है, तो उसे वापस लाया जा सकता है।

स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

  1. सबसे पहले WhatsApp को Uninstall करें
  2. दोबारा WhatsApp इंस्टॉल करें
  3. मोबाइल नंबर वेरिफाई करें
  4. स्क्रीन पर आने वाले Restore Backup ऑप्शन पर टैप करें

इस प्रोसेस के बाद बैकअप के समय तक के सभी मैसेज वापस आ जाएंगे। हालांकि, जो मैसेज बैकअप के बाद डिलीट हुए हैं, वे रिकवर नहीं होंगे।

थर्ड पार्टी ऐप्स से भी मिल सकती है मदद

Google Play Store पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो WhatsApp नोटिफिकेशन को सेव करके रखते हैं। जैसे ही कोई मैसेज आता है, वह ऐप उसे रिकॉर्ड कर लेता है।

कैसे काम करते हैं ये ऐप्स?

  • ये ऐप्स WhatsApp नोटिफिकेशन पढ़ते हैं
  • मैसेज डिलीट होने के बाद भी कंटेंट सेव रहता है
  • यूजर ऐप खोलकर डिलीट मैसेज पढ़ सकता है

हालांकि, किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूरी है। केवल भरोसेमंद और अच्छे रिव्यू वाले ऐप ही इंस्टॉल करें।

Read More: Jackie Shroff: बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो जैकी श्रॉफ का जन्मदिन, जानें उनकी सफलता की कहानी

iPhone यूजर्स के लिए क्या है तरीका?

iPhone में Notification History जैसा डायरेक्ट फीचर नहीं मिलता, लेकिन iCloud Backup के जरिए डिलीट मैसेज देखे जा सकते हैं। अगर iCloud बैकअप नियमित रूप से ऑन है, तो WhatsApp को री-इंस्टॉल कर बैकअप रिस्टोर किया जा सकता है। हालांकि, iOS में थर्ड पार्टी ऐप्स के ऑप्शन काफी सीमित होते हैं, इसलिए Android के मुकाबले iPhone में यह काम थोड़ा मुश्किल है।

Read More: Battle of Galwan के “Maatrubhumi” सॉन्ग ने कर दिया फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया इंतज़ार

किन बातों का रखें ध्यान?

  • मैसेज तभी देखा जा सकता है जब नोटिफिकेशन आया हो
  • बैकअप रिस्टोर करने पर नए मैसेज डिलीट हो सकते हैं
  • अनजान ऐप्स को परमिशन देने से बचें
  • प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी का ध्यान रखें

WhatsApp का Delete For Everyone फीचर भले ही मैसेज को छुपा दे, लेकिन पूरी तरह से उसे गायब नहीं करता। सही तरीका अपनाकर आप बिना किसी झंझट के डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं। चाहे Notification History हो, चैट बैकअप या थर्ड पार्टी ऐप हर तरीका अपनी जगह काम का है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button