लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालो के लिए परफेक्ट वैलेंटाइन्स डे टिप्स
साल 2020 किसी के लिए भी कुछ खास नहीं रहा. इस साल सभी लोगों को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. साल 2020 में हुए कोरोना लॉकडाउन की वजह से ज़्यादातर लोगों को मेंटली और इमोशनली कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. साल 2020 कोरोना वायरस के कारण कपल्स और लव बर्ड्स के लिए भी बहुत मुश्किल भरा रहा.जो भी लोग अपने कोर्टशिप पीरियड या डेटिंग फेज़ में हैं. इस कोरोना वायरस के कारण ज़्यादातर लोगों को अपने पार्टनर्स से दूर होना पड़ा क्योंकि या तो लोग लॉकडाउन की वजह से अपने गांव चले गए या फिर वर्क फ्रॉम होम करने और कोरोना के कारण घर से बाहर नहीं निकल पाए. शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये कुछ दिनों की दुरी एक साल तक खींच जाएगी और ऐसे में जब वैलेंटाइन्स डे करीब आ रहा है तो ये कपल्स और लव बर्ड्स की परेशानी और ज्यादा बड़ा रही है. ऐसे में सभी का बस एक ही सवाल है कि लॉन्ग डिस्टेंस में वैलेन्टाइन्स डे खास कैसे मनाएं. तो चलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है जिनकी सहायता से आप अपना वैलेंटाइन्स डे परफेक्ट मना सकते है.
1. दिन में एक काम जरूर अपने पार्टनर की पसंद का करें: जैसा की हम सभी लोग जानते है कि एक कपल्स के बीच कंपैटिबिलिटी बहुत ज़रूरी है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि दोनों की पसंद मिलती हो. शायद आपने देखा होगा कि अलग-अलग पसंद की वजह से कई बार कपल्स के बीच में नोंकझोंक भी हो जाती है. अगर आप नोंकझोंक के बीच में भी अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते है तो पुरानी सारी नोंकझोंक को भुला कर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराएं और रोजाना उनकी पसंद का एक काम तो जरूर करें.
2. सरप्राइज़ गिफ्ट्स भेजें: जैसे हमे अपने पार्टनर को प्यार करने और उसकी केयर करने के लिए वैलेन्टाइन्स डे की जरूरत नहीं होती उसी तहत अपने पार्टनर को सरप्राइज़ गिफ्ट्स देने के लिए किसी डे की जरूरत नहीं होती. लेकिन जैसा की हम सभी लोग जानते है कि अभी ज्यादातर कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस में है तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर को अपने प्यार और केयर का एहसास कराते रहना चाहिए. आप चाहे तो वैलेंटाइन्स वीक के दौरान अपने पार्टनर को सरप्राइज़ गिफ्ट्स भेज सकते है जिनकी उनको बिल्कुल भी उम्मीद ना हो.
3. मूवी नाइट्स प्लान: आप भले अपने पार्टनर के साथ न हो, पर आप लॉन्ग डिस्टेंस पर भी अपने पार्टनर के साथ मूवी नाइट्स प्लान कर सकते है. आप दोनों अपने-अपने लैपटॉप्स पर या फ़ोन पर एक साथ एक ही फिल्म चला कर देखे इतना ही नहीं आप अपनी नाइट्स मूवी प्लान को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आप दोनों वीडियो कॉल पर भी अपनी मूवी एन्जॉय कर सकते है.
4. वीडियो कॉल पर डेट नाइट सेट करे: जिस तरह आपने अपने पार्टनर के साथ मूवी नाइट प्लान की थी उसी तरह आप अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल पर ही डेट नाइट भी प्लान कर सकते हैं. आप अपने फ़ोन या लैपटॉप पर वीडियो कॉल कर के अपने सामने रखें. अपने रूम को थोड़ा सजाएं और अपने पार्टनर का फेवरेट खाना बनाये या ऑर्डर करें, साथ ही उनसे बहुत सारी बाते करे और अपनी स्पेशल डेट का मज़ा लें.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com