लाइफस्टाइल

Triple H’s Birthday: ट्रिपल एच के जन्मदिन पर उनके बेहतरीन मैच और यादगार पल

Triple H’s Birthday, हर साल 27 जुलाई को रेसलिंग की दुनिया एक ऐसे सुपरस्टार का जन्मदिन मनाती है,

Triple H’s Birthday : WWE के दिग्गज ट्रिपल एच का जन्मदिन 

Triple H’s Birthday, हर साल 27 जुलाई को रेसलिंग की दुनिया एक ऐसे सुपरस्टार का जन्मदिन मनाती है, जिसने WWE (World Wrestling Entertainment) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई वो हैं ट्रिपल एच (Triple H), जिनका असली नाम पॉल माइकल लेवेस्क है। ट्रिपल एच को दुनिया “द गेम”, “द सेरेब्रल असैसिन” और “किंग ऑफ किंग्स” के नाम से जानती है। उनका करियर केवल एक रेसलर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वह एक शानदार प्रमोटर, क्रिएटिव हेड और WWE के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरे।

करियर की शुरुआत और उभार

ट्रिपल एच ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में की थी। शुरुआत में उन्होंने “टेरा राइजिंग” के नाम से रेसलिंग की, लेकिन 1995 में WWE (तब WWF) में एंट्री लेने के बाद वे “हंटर हर्स्ट हेल्म्सली” के नाम से मशहूर हुए। यहीं से शुरू हुआ ‘द गेम’ बनने का सफर। उन्होंने जल्द ही खुद को एक ताकतवर हील (villain character) के रूप में स्थापित किया और ‘DX’ यानी D-Generation X का हिस्सा बने। शॉन माइकल्स, चाइना और एक्स-पैक जैसे साथी रेसलर्स के साथ मिलकर उन्होंने रेसलिंग को एंटरटेनमेंट से भर दिया।

उपलब्धियां और रिकॉर्ड्स

ट्रिपल एच 14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने द अंडरटेकर, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर जैसे दिग्गजों से मुकाबले किए और कई यादगार मैच दिए। उनका ‘सेरेब्रल असैसिन’ कैरेक्टर उन्हें बाकी रेसलर्स से अलग बनाता है। वह रिंग में अपनी रणनीति, आक्रामकता और माइंड गेम्स के लिए जाने जाते हैं।

Read More : Sidharth Malhotra: आलिया की तरह बेटी को देंगे ख़ास वेलकम, सिद्धार्थ के फैसले पर फैंस हुए फिदा

WWE में भूमिका और योगदान

ट्रिपल एच सिर्फ रेसलिंग ही नहीं करते थे, बल्कि उन्होंने WWE के विकास में भी अहम योगदान दिया। उन्होंने NXT को एक मजबूत ब्रांड में बदल दिया, जहां नए रेसलर्स को ग्रूम किया जाता है। उन्होंने रेसलिंग इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी।आज वह WWE के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं और रेसलिंग की दुनिया में क्रिएटिव निर्णयों में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

Read More : Celebrity Secrets: सर्जरी या फिटनेस? जानिए सेलेब्रिटीज़ की पतली कमर का सच

जन्मदिन पर खास

ट्रिपल एच के जन्मदिन पर दुनियाभर के फैंस उन्हें बधाई देते हैं। सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayTripleH ट्रेंड करता है और WWE भी इस दिन उनके क्लासिक मैचों और मोमेंट्स को शेयर कर उनकी विरासत का सम्मान करती है।ट्रिपल एच सिर्फ एक रेसलर नहीं, बल्कि एक लीजेंड हैं। उनका जुनून, मेहनत और समर्पण आज भी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। जन्मदिन के इस खास मौके पर हम सभी उन्हें सलाम करते हैं “बॉ डाउन टू द किंग!”

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button