Top Instagram Influencers: भारत के टॉप इंस्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सेर्स जो मचा रहे है तूफान!
Top Instagram Influencers: फ़ैशन, लाइफस्टाइल, फूड़ ब्लॉगिंग और फ़िटनेस के छेत्र में इन प्रोफ़ाइल को जरूर करे फॉलो।
Highlights:
Top Instagram Influencers: कौन से है टॉप के इन्फ़्लुएन्सेर्स?
फ़ैशन और लाइफस्टाइल कोनसे प्रोफ़ाइल है बेस्ट?
क्यों है गौरव तनेजा इतने मशहूर?
Top Instagram Influencers: इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पिछले कुछ वर्षों में बढ़ रही है और भारत भी इस रेस में किसी से पीछे नहीं है। इंस्टाग्राम प्लेटफ़ॉर्म पर 200 मिलियन से भी अधिक व्यावसायिक प्रोफ़ाइल है, जिन्हे हम इन्फ़्लुएन्सर के नाम से भी जानते है।
एक मजबूत फ़ैन बेस के साथ यह इन्फ़्लुएन्सेर्स अपने चाहने वालों के लिए हर बार कुछ नया और अलग कंटैंट बनाने का प्रयास करते है। वह अपनी भरोसेमंद, मजाकिया और प्रफुल्लित करने वाले कंटैंट के साथ इंटरनेट की दुनियां में हर रोज एक नया तूफान ला रहे हैं।
आज इस लेख के माध्यम से हमने कुछ नई पीढ़ी के प्रभावशाली लोगों की एक विशेष सूची तैयार करने की कोशिश की है जिनके हर दूसरे पोस्ट से हम अपने आप को उनसे जोड़ पाते है या रिलेट कर पाते है।
कृतिका खुर्राना; 1.4 मिलियन फॉलोअर्स
https://www.instagram.com/p/CYjF9QcBlkh/
कृतिका खुर्राना एक फ़ैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर है जो लगातार अपने चाहने वालों के लिए निराले फ़ैशन टिप्स लाती रहती है। हालही में कृतिका को कोस्मोपोलिटन लाइफस्टाइल इन्फ़्लुएन्सर ऑफ द इयर 2020 के खिताब से सम्मानित भी किया गया है। अगर आप ढूंढ रहे है किसी ऐसे इन्फ़्लुएन्सर को जो आपको खूबसूरती और फ़ैशन के एक से बड़ कर सुझाव दे सके तो आप कृतिका की प्रोफ़ाइल पर एक नज़र जरूर डाल सकते है।
Read More- Inspiring Bollywood Instagram Accounts : पछताओगे! अगर नहीं कर रहे इन अभिनेत्रियों को फॉलो।
तान्या खनिजोव; 408K फॉलोअर्स
View this post on Instagram
अगर आपको घूमना फिरना पसंद है। वादियाँ, पहाड़, नदियां और झीले अगर आपके लिए ख़ुशी का एक सोत्र है मगर किन्ही कारणो की वजह से आप इन खूबसूरत नज़ारो का ज्यादा आनंद नहीं ले पाते हो तो आप तान्या के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को फॉलो कर सकते है। तान्या एक ट्रावेल इन्फ्लुएंसर है, वह खुद जगह जगह घूमकर लोगो को अपने कंटैंट के माध्यम से घूमाती है। तान्या एक इन्फ़्लुन्सर के साथ एक फिल्म निर्माता भी है।
करण दुआ; 967K फॉलोअर्स
https://www.instagram.com/p/CXTtGBjoJhJ/
अगर आपको भी खाने से है दिल से प्यार तो दिल से फूड़ि यानि करण दुआ की प्रोफ़ाइल आपको जरूर पसंद आएगी। करण एक फूड़ इन्फ़्लुएन्सर है, वह देश के अलग अलग हिस्सो के तरह तरह के खानो को अपने निराले अंदाज़ में लोगो से सांझा करते है। फिर चाहे वह स्ट्रीट फूड़ हो या रेस्टरों करण खाने को दिखाने का मौका कभी नहीं छोड़ते है।
कुशा कपिला; 2.1 मिलियान फॉलोअर्स
https://www.instagram.com/p/CW8b-z-hJFO/
अपने आप को डिजिटल क्रिएटर बताने वाली कुशा कपिला ज़्यादातर मनोरंजन से संबन्धित विडिओस बनाती है। कुशा के विडिओस आपको ठहाके लगाने पर मजबूर करदेंगे। दिन भर की थकान मिटाने के लिए कुशा के विडिओस एक अच्छा सोत्र है।
गौरव तनेजा; 3 मिलियन फॉलोअर्स
https://www.instagram.com/p/CX0rptVhhgn/
अगर आपको विडियो ब्लॉगिंग और फ़िटनेस का शौक है तो गौरव तनेजा की प्रोफ़ाइल आपको जरूर पसंद आएगी। गौरव एक इंस्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सर के साथ एक म्ंझे हुये यू-टुबर भी है। उनके परिवार और निराले अंदाज़ के ढेरो चाहने वाले है जो उनसे अपने आप को रिलेट करते है।
Conclusion: इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसे इंस्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सेर्स के बारे में बताने का प्रयास किया है जो अपने-अपने सेगमेंट में हर रोज बेहतर कंटैंट देते आ रहे है। इन इन्फ़्लुएन्सेर्स के हर नए पोस्ट का बेसबरी से उनके फॉलोअर्स इंतज़ार करते है। उम्मीद है आपको हमारी यह कोशिश पसंद आई हो। ऐसे ही मसालेदार खबरों के लिए बने रहिए Oneworldnews के साथ।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com