लाइफस्टाइल

Tips For Girls Safety: रात में सड़क पर अकेली हैं तो ध्यान में रखें ये बातें, सुरक्षित पहुंचेंगी घर

Tips For Girls Safety: आज जब लड़कियां घर से निकलती हैं तो वह अपने आप को असुरक्षित समझती हैं। इस डर के कारण वह रात को घर से अकेली निकल नहीं पाती हैं। ज्यादातर जगहों पर महिलाओं का घर से अकेले निकलना सेफ नहीं होता है। ऐसे में महिलाएं अक्सर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आती हैं।

Tips For Girls Safety: सेल्फ डिफेंस के लिए याद रखें ये टिप्स

आज जब लड़कियां घर से निकलती हैं तो वह अपने आप को असुरक्षित समझती हैं। इस डर के कारण वह रात को घर से अकेली निकल नहीं पाती हैं। ज्यादातर जगहों पर महिलाओं का घर से अकेले निकलना सेफ नहीं होता है। ऐसे में महिलाएं अक्सर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आती हैं। खासकर शाम के समय महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। आज कल महिलाओं के साथ कई सारी वारदातें सामने आ रहीं हैं। ऐसे में अगर आप घर से अकेले निकल रही हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखकर आप अपनी सुरक्षा आसानी से पुख्ता कर सकती हैं। यहां हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप उस वक्त अपना ध्यान रख सकती हैं, जब आप अकेली हों। ताे आइए विस्तार से जानते हैं उन टिप्स के बारे में-

घर से अकेले निकल रही हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल Tips For Girls Safety

  • घर से निकलने से पहले अपना फोन फुल चार्ज करके ही निकलें और अपने फोन का जीपीएस सिस्टम हमेशा ऑन रखें ताकि अगर आपने कोई सुरक्षा ऐप डाउनलोड किया हुआ हो, तो वह जरूरत पड़ने पर आपकी मदद कर सकें।
  • कई बार हम घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में शॉर्टकट रास्ता ले लेते हैं। हमें लगता है कि कल भी तो उसी रास्ते से गई थी तब तो सब ठीक रहा, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि आज भी सब कुछ सही होगा। अपनी सुरक्षा अपने हाथ होती है। इसलिए किसी भी सुनसान रास्ते और छोटे रास्ते से जाने के बजाए मेन रोड का प्रयोग करें, जहां चलता हुआ ट्रैफिक आपको मिले। Tips For Girls Safety

Read More:- Internet Safety Tips For Kids: बच्चों को फोन देने से पहले ऑन कर लें ये Settings, कभी नहीं दिखेगा गलत कंटेंट

  • ऑटो या कैब में बैठने से पहले अपने मोबाइल फोन से गाड़ी की नंबर प्लेट की फोटो खींच लें और अपने किसी परिचित को भेज दें। ऑटो कोड और उसका नंबर याद रखने की कोशिश करें।
  • जब आप कैब या ऑटो में ड्राइवर के साथ अकेली हों तो अपने भाई-बहन, पति या दोस्त को कॉल करके आपके घर लौटने के समय बारे में जरूर बता दें, ताकि थोड़ी भी देर होने पर वो आपसे संपर्क कर सकें।
  • अगर ड्राइवर गलत रास्ते पर ले जा रहा है तो उसे टोकें। अगर फिर भी बात ना माने तो अपने दुपट्टे को उसके गले में फंसा दें और चिल्लाएं ताकि मदद मिल सके। Tips For Girls Safety
  • वैसे तो हादसे या अनहोनी कह कर नहीं आते लेकिन उन महिलाओं पर किसी भी तरह के अटैक ज्यादा होते हैं जिनकी बॉडी लैंग्वेज में कॉन्फिडेंस की कमी नजर आती है। बॉडी लैंग्वेज से कॉन्फिडेंस झलकना चाहिए, क्योंकि अपराधी प्रवृत्ति के लोग उन महिलाओं को ज्यादा परेशान करते हैं, जो कॉन्फिडेंट नहीं होती हैं। ऐसे में जब भी आप सड़क पर चलें तो एक सिपाही की तरह चलें ना की किसी छुईमुई डरी सहमी लड़की की तरह।
  • रात में देर हो गई है और लग रहा है कोई पीछा कर रहा है, तो रास्ते में कोई हॉस्पिटल, एटीएम या कोई दुकान जो भी पड़े उसी में अंदर चली जाएं और वहां से मदद लेकर ही आगे बढ़ें। Tips For Girls Safety

We’re now on WhatsApp. Click to join.  

  • अगर आपको लगता है कि आप पर हमला हो सकता है तो चीखें और खुद को बचाने के लिए वहां से भागने की पूरी कोशिश करें। आपके पास जो भी हो उसका इस्तेमाल हथियार की तरह करें। हमला करने वाले की आंखों में अपनी उंगलियों से वार करें। अगर हमला करने वाला बिल्कुल आपके सामने खड़ा है तो एक ज़ोरदार लात उसके प्राइवेट पार्ट पर मारें।
  • पुलिस और अपने परिवार का नंबर हमेशा स्पीड डायल पर रखें, ताकि फंसते ही सबसे पहले आप वह नंबर डायल कर सकें। सेल्फ डिफेंस के तरीके अपनाएं। फोन में मौजूद सेफ्टी ऐप का इस्तेमाल करें। Tips For Girls Safety
  • आपको अगर इमरजेंसी नंबर्स के बारे में नहीं पता तो जरूर जान लें। वुमन हेल्पलाइन नंबर भी अपने फोन में रखें। भारत में नेशनल इमरजेंसी नंबर- 112, पुलिस- 100, वुमन हेल्पलाइन नंबर- 1091 को फोन में सेव कर सकती हैं।
  • अकेले बाहर रहने के दौरान हादसे से बचने के लिए आप कुछ सेफ्टी टूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में पेपर स्प्रे, नेल फाइलर, सेफ्टी पिन, हाई हील्स, बेल्ट या आसपास पड़े पत्थर को दुपट्टे में लपेट पर हमलावार पर पलटवार करें। Tips For Girls Safety

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button