लाइफस्टाइल

यही है सच्चे दोस्त की सच्ची पहचान…

आज के समय में सच्चे दोस्त की तलाश करना काफी मुश्किल है, जो लोग आपको अपना सच्चा दोस्त कहते हैं अक्सर वह अपने लाभ के लिए आपसे दगा भी कर बैठते हैं।

सच्चा दोस्त वो नही जो सामने मीठी-मीठी बाते करें और पीछे आपकी बुराइ करें। सच्चा दोस्त वो ही होता है आपके जरूरत पर काम आए।

pyaar-ka-punchnama-pics

आइए आज जानते हैं, सच्चे दोस्त की पहचान के कुछ पहचान…

  • अच्छे दोस्त आपकी अच्छाई पर फोकस करते हैं, न कि वो जो हर समय आपके दोष आपको गिनाता हो।
  • सच्चे दोस्त बनवाटी नही होते, वह आपके सामने रो देते हैं.. हंस देते हैं.. अजीबो-गरीब हरकते कर देते हैं और आप उनके साथ उनके रंग में ही ढल जाते हो।
  • सच्चे दोस्त की सबसे बड़ी पहचान, जब आपको किसी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वह आपके साथ मौजूद होते हैं।
  • आपकी अच्छी-बुरी हर बात को सुनते हैं और उसे समझते हैं।
  • सच्चे दोस्त आपके स्टेंडर्ड को नही देखते कि आप कितने अमीर है या फिर आप कितने गरीब।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button