लाइफस्टाइल

Teen India 2023: भारतीय सुंदरी रीहा सिंघा ने स्पेन में लहराया परचम, मिस टीन यूनिवर्स में बनी शीर्ष-6 प्रतिभागी

Teen India 2023: मिस टीन यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी रिया सिंघा और श्रेष्ठा चौधरी

  • मिस टीन यूनिवर्स का आयोजन 28 फरवरी को स्पेन की राजधानी मेड्रिड में हुआ था
  • प्रीटीन यूनिवर्स इंडिया 14 वर्षीय श्रेष्ठा चौधरी ने ‘टीन कांगेनियलिटी’ अवार्ड जीता
  • भारत, पेरू, निकारागुआ, अमेरिका, स्पेन और मैक्सिको ने टॉप-6 में जगह बनाई है।

Teen India 2023: दो भारतीय सुंदरियों ने वर्ष 2023 की अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें 18 वर्षीय टीन यूनिवर्स इंडिया रीहा सिंघा ने स्पेन के मैड्रिड में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स के ग्रैंड फिनाले में शीर्ष 6 स्थान के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं प्रीटीन यूनिवर्स इंडिया 14 वर्षीया श्रेष्ठा चौधरी ने ग्रैंड फिनाले में ‘टीन कांगेनियलिटी’ अवार्ड जीता है।

Teen India 2023
Teen India 2023

“उन्होंने कहा इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में अपने देश, अपने लोगों और विशेष रूप से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत उत्साहित है। शीर्ष 6 स्थान में क्वालीफाई करना एक सम्मान का क्षण है। हम मिस टीन यूनिवर्स इंडिया, नेशनल डायरेक्टर, फाउंडर टीन इंडिया, मिस जसमीत कौर को इस शानदार अवसर के लिए धन्यवाद देते है। भारत में लड़कियों को इस क्षेत्र में चमकने और अपने लिए बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिल रहा है। मुझे मैड्रिड में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।”

“श्रेष्ठा चौधरी ने कहा मैड्रिड, स्पेन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सौंदर्य प्रतियोगिता में अपने देश, अपने लोगों और विशेष रूप से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत खुश हूं। देश के लिए मिस टीन कांगेनियलिटी अवार्ड जीतना हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है,”।

Teen India 2023
Teen India 2023

Read more: Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें पूरा मामला

जसमीत कौर, नेशनल डायरेक्टर, मिस टीन इंडिया ने कहा, “टीन यूनिवर्स के लिए रीहा को तैयार करना एक बहुत ही शानदार अनुभव था। वह आत्मविश्वासी लड़की है जिसे चुनौतियों से लड़ना आता है और हम उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button