लाइफस्टाइल

बढ़ती उम्र के साथ अगर दिखना चाहती है जवा, तो नीतू कपूर से ले इंस्पीरेशन

फैशनेबल दिखने के लिए नीतू कपूर से ले इंस्पिरेशन


बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नीतू कपूर 70 के दशक की कई फिल्मों में अपना जौहर दिखा चुकी है। 70 के दशक की  वह एक बेहद ही खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा है। नीतू सिंह उस समय पर न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने फैशन के लिए भी जानी जाती थी। आज भी वह काफी ज्यादा फैशनेबल है। एक समय पर उनका हेयरस्टाइल और बेल बॉटम पैटर्न काफी ज्यादा फेमस में हुआ था। लेकिन ऐसा नहीं है कि नीतू कपूर सिर्फ उसी समय पर फैशनेबल थी। आज भी वह काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती है। आज भी वह अपने वॉर्डरोब में क्लासिक रंगों के तरह का ड्रेस सजा कर रखें हुए है तो चलिए आज हम आपको नीतू कपूर के स्टाइल बारे में बतायेगे। अगर आप 50 साल की हो और उसके बाद भी फैशनेबल दिखना चाहती है तो आप नीतू कपूर से इंस्पिरेशन ले सकते है।

सलवार सूट: अगर आपके सलवार सूट में बहुत सारे रंग है तो आप उससे नीतू कपूर की तरह कुछ इस तरह का गेटअप ले सकती हैं। इसके साथ आप न्यूड मॉव रंग का लिपशेड और आईशेड बहुत बेस्ट लग सकता है। ऐसा ही कुछ अभी कुछ समय पहले ही नीतू सिंह ने पहना था।

https://www.instagram.com/p/CM4CzcfJrEL/?utm_source=ig_web_copy_link

कैजुअल लुक: अगर आप नीतू कपूर की तरह कुछ ऐसा कैजुअल लुक चाहती हैं जिसमें आप आराम से कोई भी काम कर सकती है तो इसके लिए आपको फैब्रिक ऐसा चुनना होगा जिसमें आपको ज्यादा पसीना न आए। आप चाहे तो कॉटन, शिफॉन, होजरी मिक्स कपड़ा ले सकते हैं ये ठंडे भी रहेंगे और साथ ही साथ इसमें आपको कैजुअल लुक भी ज्यादा बेहतर दिखेगा।

6

फ्लोरल लुक: अगर आप भी गर्मियों में कंफर्टेबल आउटफिट चाहते है तो आप भी नीतू सिंह की तहत कॉलर वाला फ्लोरल टॉप पहन सकते हैं इसके साथ आप चाहे तो जैगिंग्स या फिर पलाज़ो पहन सकते हैं ये आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा।

पार्टी लुक: अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आप गोल्ड रंग पहनने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे  में आप म्यूट टोन वाला गोल्ड पहनें जैसा नीतू सिंह ने पहना है क्योंकि बहुत चमकीला गोल्ड रंग इस तरह के आउटफिट में बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button