लाइफस्टाइल
जानें कैसे कम करें गिरते बालों को…
जानें कैसे कम करें गिरते बालों को…
किसी भी इंसान की खुबसूरती को उसके बाल ही चार चांद लगा देते हैं। लेकिन जैसे ही हमारे बाल गिरन लगते है यह हमारे लिए यह बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है। कैसे कम करें गिरते बालों को…
बाल झड़ने के पीछे पेट की परेशानी, हार्मोन का असतुलन, तनाव, लापरवाही बरताना, दवाईयों की साइड इफैक्ट से होता है।
गिरते बालों
जानें गिरते बालों को कैसे रोका जाएं
- जब कभी बाल धोए तो पहले उसमें अच्छी तरह से बालों की जड़ों में तेल लगाए। उसे कम से कम चार पांच घंटे तक लगाकर रखें। उसके बाद धो लें।
- बाल धोने से पहले प्याज का पेस्ट बना ले और उसे 20 मिनट तक बालों में लगा कर रखे। उसके बाल धोलें।
- जिस भी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते है उसमें कड़ी पत्ता मिला दे। उसे बालों में लगाए।
- बालों को और भी मजबूत बनाने के लिए मेंहदी में अंडा डालकर लगाएं। यह बालों का पोषण देते है जिससे बाल मजबूत होते हैं।
- बालों को धोने से पहले नीम की पत्ती का पेस्ट बनाकर बालों में कुछ देर तक लगाकर रखें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in