लाइफस्टाइल

बारिश के मौसम में किन-किन चीजों का रखें ध्यान

बारिश का मौसम शुरू ही होगा है। ऐसे मौसम में कहां और किसी समय का बारिश सामना करना पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। बारिश में अपना स्टाइल बनाए रखना मुश्किल है, लेकिन नामुककिन नहीं।

बारिश के मौसम में किन-किन चीजों का रखें ध्यान
मॉनसून एंड स्टाइल

आइए जानते हैं कैसे बारिश में भी बने रहें स्टाइलिश…

  • बारिश में मेकअप धुलने का डर रहता है, इसलिए आप वॅाटर मेकअप का इस्तेमाल करें और मेकअप लाइट रखें। साथ ही लिपस्टिक और लाइनर पर्स में ही रखें ताकि जररूत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें।
  • मॉनसून में अपने आउटफिट के साथ आप कोल्हापुरी सिल्पैर, वैलिस, रबर शूज और कैनवास जूते ट्राई कर सकते है।
  • इस मौसम में सफेद कपड़े पहने से बचें और अगर सफेद पहनना जरूरी ही है, तो आप जैकेट पहन सकते हैं। 
  • बारिश के मौसम में बाहर का खाना खाने से बचें और इस बीच अपनों के साथ कॅाफी और घर के बने खाने का मजा लें।
  • बारिश के मौसम में फोन चार्ज करने के बाद प्लंग बंद कर दें, नहीं तो शॉर्ट सर्किट होने का डर हो सकता है।

Back to top button