लाइफस्टाइल

Sofa Cleaning Tips: घर को खूबसूरत बनाने के लिए सोफा का साफ सुथरा होना बेहद जरूरी, ऐसे करें ड्राई क्लीनिंग

घर को सुंदर बनाने के लिए सजाने के साथ-साथ उसकी सफाई करना भी बेहद जरूरी है। लिविंग रूम का लुक अच्छा बनाने के लिए सोफा साफ होना बेहद जरूरी है।

Sofa Cleaning Tips: सोफा साफ करने में बेकिंग सोडा करेगा कमाल, ऐसे करें यूज

 

Sofa Cleaning Tips: घर का लुक लिविंग रूम के सोफे से ही बेहतर बनता है। यही वजह है कि सोफा खरीदते समय हम जरूर ध्यान रखते हैं कि ये बैठने में आरामदायक होने के साथ-साथ देखने में भी शानदार हो, ताकि ड्राइंग रूम क्लासी दिखे। लेकिन डेली यूज में आने की वजह से ये गंदा भी बहुत जल्दी हो जाता हैं। ऐसे में इनकी ड्राई क्लीनिंग पर बहुत खर्चा आता है। गंदा सोफा देखने में अच्छा नहीं लगता और साथ ही, यह हाइजीन के हिसाब से भी नुकसानदेह होता है। इसलिए समय-समय पर इनकी सफाई बेहद जरूरी होती है। सोफे को क्लीन करने के लिए आप खुद ही घर पर कुछ क्लीनिंग हैक्स (Sofa Cleaning Tips) अपना कर इसे साफ कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं सोफा साफ करने के लिए कुछ क्लीनिंग टिप्स के बारें में।

नींबू के रस का उपयोग करें

नींबू का घर के काम में अनेक तरह से उपयोग किया जाता है। इससे किसी भी तरह के दाग धब्बों को हटाया जा सकता है। ऐसे में सोफे पर लगा दाग भी नींबू की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए दाग वाली जगह पर नींबू के रस को स्प्रे करें, और फिर इसे 15- 20 मिनट बाद किसी कॉटन कपड़े से रगड़कर साफ कर लें। जरूरत के अनुसार पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

वैक्यूम क्लीनिंग

सोफा अगर आप हमेशा साफ रखना चाहती हैं, तो इसे हफ्ते में कम से कम एक दिन वैक्यूम क्लीनर से जरूर साफ करें। ऐसा करने से हमेशा ही सोफा साफ रहेगा।

बेकिंग सोडा करेगा कमाल

बेकिंग सोडा पाउडर की मदद से भी सोफे के दाग-धब्बों और गंदगी को बहुत ही आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए बेकिंग पाउडर को सोफे पर छिड़कें, हो सके तो रात में ही सोफे पर बेकिंग पाउडर को चारों तरफ छिड़क कर छोड़ दें और सुबह उठकर वैक्यूम क्लीनर से इसे अच्छे से साफ करें। बेकिंग सोडा सोफे की गंदगी को पूरे तरीके से साफ कर देगा साथ ही इसमें आई दुर्गंध को भी हटा देगा।

विनेगर का पानी

सोफे पर पड़े दाग धब्बों को हटाने के लिए विनेगर का पानी भी बहुत ही कारगर साबित होगा। इसके लिए आधा कप विनेगर में आधा कप पानी मिलकर एक स्प्रे बॉटल में भरें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें और इससे दाग धब्बों वाली जगह पर स्प्रे करें। फिर एक घंटे बाद किसी साफ कपड़े से रगड़कर साफ करें।

Read More: Period Cramps: पीरियड्स पेन से राहत दिलाएगा ये खास घरेलू उपाय, आज से ही करें ट्राई

लिक्विड सोप

गर्म पानी में थोड़ा सा लिक्विड सोप या शैम्पू को मिक्स करें और फिर इससे सोफे के कवर पर लगे दाग धब्बों वाली जगह पर स्प्रे करें। फिर स्पंज की मदद से रगड़कर साफ करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button