लाइफस्टाइल

Skin Care: 45 की उम्र में दिखना चाहती हैं जवान? रात में कॉफी में मिलाकर फेस पर लगाएं ये चीजें, दमकने लगेगा चेहरा

Skin Care: कॉफी में पाए जाने वाले गुण स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण मिलते हैं। जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करते हैं। कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल आप चेहरे को खूबसूरत बनाने में कर सकते हैं।

Skin Care: Coffee में मिलाकर लगाएं ये चीजें, खिल उठेगा चेहरा, लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

अगर आप भी बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपए खर्च करने की बजाय नेचुरल टिप्स को फॉलो करें। खूबसूरत दिखने के लिए आप घरेलू नुस्खे (Skin Care Tips) आजमा सकती हैं। अक्सर लोग चेहरे के लिए कॉफी को काफी अच्छा ऑप्शन बताते हैं। कॉफी में पाए जाने वाले गुण स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण मिलते हैं। जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करते हैं। कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल आप चेहरे को खूबसूरत बनाने में कर सकते हैं। आज हम आपको कॉफी (Coffee Face Pack) के साथ ऐसी चीजों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मिलाकर लगाने से आपकी स्किन ग्लो करेगी और दाग-धब्बों के साथ झुर्रियां भी स्किन से गायब हो जाएंगी। आइए जानते हैं…

कॉफी और हल्दी पाउडर फेस मास्क

एक बड़े चम्मच कॉफी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और दो चम्मच दूध को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी- बैक्टीरियल गुण चेहरे के दाग और धब्बों को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही कॉफी चेहरे की कम टाइटनिंग की समस्या को दूर कर इसे फिर से टाइट बनाने में मदद करती है।

कॉफी और एलोवेरा जेल फेस मास्क

स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा गजब का काम करता है। कॉफी और एलोवेरा को एक साथ मिलाकर जो फेसपैक बनता है, उसका असर बेहद जबरदस्त होता है। दो चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। जब यह सूख जाए तो पानी से धो लें। हफ्ते में करीब दो बार ऐसा करने से आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा, मुंहासे, एक्ने की समस्या दूर हो सकती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को कई तरह के बैक्टीरिया से बचाने का काम करता है।

कॉफी और बेसन फेस मास्क

दो चम्मच कॉफी पाउडर में तीन चम्मच बेसन, एलोवेरा जेल और शहद को अच्छे से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो लें। इस फेस माक्स की मदद से आपका चेहरा खूबसूरत और खिला खिला नजर आएगा। साथ ही इससे चेहरे के डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद मिलती है।

Read More:- Moringa Drink: हेल्‍थ के लिए सुपरफूड है मोरिंगा ड्रिंक, सेहत के साथ त्वचा भी रहेगी बेहतर

कॉफी और नारियल तेल फेस मास्क

नारियल के तेल में कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे को पर्याप्त नमी मिलती है। इससे चेहरे में होने वाले खिंचाव ओर रूखेपन को खत्म किया जा सकता है।

कॉफी और शहद (Coffee and Honey)

कॉफी के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा चमकदार और मॉइश्चराइज बनता है। इस फेसपैक को बनाना चाहते हैं तो एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें। जब यह सूख जाए तो इसे सादे पानी से धोकर साफ कर लें। इससे चेहरा मॉइश्चराइज रहता है और झुर्रियां गायब हो जाती हैं। इसे लगाने से चेहता तरोताजा बना रहता है और और उम्र का असर भी फेस पर नहीं दिखाई देता है। इसलिए मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती के लिए करना चाहिए।

दही-कॉफी फेस मास्क

एक चम्मच कॉफी लें उसमें चम्मच ही दही मिला लें। अब इसमें आधे चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे के साथ ही गर्दन पर लगा लें। इस फेस पैक को करीब 20 मिनट लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे रात के समय लगाना सबसे अधिक फायदेमंद है।

कॉफी और दूध का फेस मास्क

कॉफी और दूध के फेस मास्क के ढेरों फायदे हैं। इस मास्क को तैयार करने के लिए एक चम्मच पिसी हुई कॉफी में एक-दो चम्मच दूध मिलाएं। दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने देने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

कॉफी और नींबू का फेस मास्क

एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर को एक चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से और धीरे से लगाएं। इसे 15 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। कॉफी के साथ नींबू टैन को हटाने और त्वचा को हल्का करने में मदद करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button